Jaya Bachchan On Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन हाल ही में एक वीडियो को लेकर काफी विवादों में रही, जब एक्ट्रेस पैपराज़ी यानी फटोग्राफर्स के साथ भिड़ गई थीं. जया बच्चन एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी लेते हुए फैंस पर भड़क गई थीं. एक और वीडियो में एक्ट्रेस कैमरामैन को लताड़ती नजर आई थीं. यहां तक कि उन्हें अपने बंगले प्रतीक्षा के बाहर पैपराज़ी फोटोग्राफरों को "घुसपैठिए" कहते हुए खदेड़ते हुए देखा गया था.

Continues below advertisement

क्या है जया बच्चन के खतरनाक गुस्से की वजह 

जया बच्चन के इस बिहेवियर पर दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. लोग सोचते हैं कि खुद एक सेलिब्रिटी होते हुए भी जया बच्चन कैमरामैन से क्यों नाराज रहती हैं. एक बार अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने कॉफी विद करण सीजन 6 में मां जया बच्चन के पैपराजी से जुड़े इस खतरनाक गुस्से के पीछे की वजह का खुलासा किया था.

Continues below advertisement

अभिषेक और श्वेता ने किया खुलासा

कॉफ़ी विद करण सीजन 6 के एक एपिसोड में, अभिषेक और श्वेता दोनों ने खुलासा किया था कि उनकी मां को आखिर फोटोग्राफर्स से क्या तकलीफ है? उन्होंने बताया कि, जया क्लॉस्ट्रोफोबिक (एकांत पसंद इंसान) हैं और इसलिए वह अपने आसपास फोटोग्राफरों की भीड़ को पसंद नहीं करती हैं. श्वेता ने खुलासा किया था, “जब उनके आसपास बहुत सारे लोग होते हैं तो वह बहुत क्लॉस्ट्रोफोबिक हो जाती हैं. जब लोग उनसे पूछे बिना उनकी तस्वीरें लेते हैं तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता. वो ऐसी ही हैं.”

मां के बिहेवियर से परेशान हो जाते हैं बच्चे

अभिषेक ने बताया कि उन्हें भी रेड कारपेट पर अपनी मां की इस बिहेवियर से परेशान होना पड़ता है कई बार झेलना भी पड़ता है. उन्होंने कहा था, "अगर यह हम चारों पिताजी (अमिताभ बच्चन), ऐश्वर्या और मैं रेड कार्पेट से पहले एक मौन प्रार्थना करते हैं, और फिर हम साथ चल देते हैं, लेकिन अगर हमारे साथ श्वेता दी हैं, तो हम बस मां को उनके साथ भेज देते हैं."

फोटोग्राफर्स से चिढ़ती हैं जया बच्चन

ऐसे ही नव्या नव्या के नए पॉडकास्ट 'What The Hell Navya' के में भी श्वेता बच्चन ने खुलासा किया था कि, जया बच्चन परिवार की सबसे अनफ़िल्टर्ड इंसान रही हैं. जया ने भी कबूल किया था कि, "वह उन लोगों से नफरत करती है जो उनकी निजी जिंदगी में दखल देते हैं. यहां तक कि उनकी तस्वीरें बेचकर अपना पेट भरते हैं. इसलिए वह पैपराजी को देखकर चिढ़ जाती हैं. "

यह भी पढ़ें- इस दिन मां बन सकती हैं आलिया, मौसी शाहीन से है बच्चे के जन्म का खास कनेक्शन