नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसप्शेन आज मुंबई में हुआ. विरुष्का की शादी इस साल की सबसे पॉपुलर शादी रही है. अपनी पार्टी में सुनहरे रंग की ड्रेस में अनुष्का और काले रंग की शेरवानी में विराट कोहली की जोड़ी बला की खूबसूरत लग रही थी. इनका दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन आज नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में पूरा हुआ.




  • फिल्म इंडस्ट्री की 'क्वीन' और 'सिमरन' भी इस शाही पार्टी में अपने ही अंदाज में शामिल हुईं.




  • बॉलीवुड के सबसे चर्चित सिलेब्रिटी कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय भी इस पार्टी में पहुंचे.

  • अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा को थामे इस समारोह में दाखिल हुए.

  • हाल ही में मॉम जैसी मूवीज से अपनी धाक फिर से जमा चुकीं एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ इस ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल हुईं.





  • विरुष्का के शाही रिसेप्शन में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन एम एस धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शिरकत करने पहुंचे.

  • मुलतान के सुलतान के नाम से फेमस रहे विरेंद्र सहवाग भी शादी की शुभकामनाएं देने के लिए समारोह में दिखे.

  • बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ऑरेंज-लाल रंग की साड़ी में गजब ढाती हुई दिखी.

  • मशहूर फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी हरे-काले रंग की साड़ी और पारंपरिक झुमकों में हमेशा की तरह शानदार दिख रही थी और विरुष्का को बधाई देने के लिए आई हैं.





  • दिल्ली के बाद मुंबई में विरुष्का की शादी के दूसरे रिसेप्शन में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन, जयदेव अनदकट और बल्लेबाज पुजारा भी नजर आए.

  • रिसेप्शन में साइना नेहवाल भी पहुंची. ऑरेंज और सफेद रंग के लहंगे में साइना बेहद आकर्षक लग रही थीं.

  • संगीतकार ए आर रहमान अपनी पत्नी के साथ और सैफ खान की बेटी सारा भी इस रिसेप्शन में नजर आए.




  • इस रिसेप्शन में टीम इंडिया के दिग्ग्ज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हुए हैं.




  • सुनहरे रंग की ड्रेस में अनुष्का और काले रंग की शेरवानी में विराट कोहली रिसेप्शन में मेहमानों से मिल रहे हैं 

  • मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन में विराट और अनुष्का पहुंच चुके हैं.

  • जसप्रीत बुमराह और कुल्दीप यादव और मनीष पांडे पार्टी में पहुंच चुके हैं.

  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ इस रिसेप्शन में पहुंचे हैं.

  • टीम इंडिया से सबसे पहले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपने टीम के कप्तान को शादी की बधाई देने पहुंचे.

  • बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी अपनी पत्नी के साथ इस रिसेप्शन में वैवाहिक जोड़े को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे हैं.

  • पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कोच संदीप पाटिल विरुष्का के रिसेप्शन में पहुंच गए हैं.

  • विराट और अनुष्का के रिसेप्शन के लिए होटल को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. होटल के बाहर विराट और अनुष्का के फैन्स दोनों की सिर्फ एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं.




  • माना जा रहा है आज की पार्टी दिल्ली के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार होने वाली है क्योंकि इस रिसेप्शन में पूरी टीम इंडिया शरीक होगी. 'विरुष्का' के दिल्ली में हुए पहले रिसेप्शन में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे.

  • विरूष्का का ये ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के 'द सेंट रेजिस' होटल में होने वाला है. खबरों के मुताबिक इस आलीशान होटल की नौवीं मंजिल पर एस्टर बॉलरूम है उसी में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. इस बॉलरूम में 300 मेहमानों के बैठने की जगह है.

  • ये होटल 3,906 स्क्वायर मीटर में बना है जो कि भारत का सबसे ऊंचा टॉवर भी है. इस लग्जरी होटल में 395 कमरे हैं, जिसमें 27 सूट्स और 39 रेजिडेंशियल सूट्स भी हैं. इन सभी सूट्स से अरब सागर का शानदार नजारा भी देखा जा सकता है.




  • अभी 22 तारीख को दिल्ली के 5 स्टार होटल में 'विरुष्का' का पहला रिसेप्शन रखा गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. उनके अलावा विराट-अनुष्का के रिश्तेदारों ने भी वहां अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी.




  • बता दें कि मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर क्रिकेटर विराट कोहली ने इसी महीने 11 तारीख को इटली में एक निजी समारोह में गुपचुप तरीके से अनुष्का से शादी की थी. शादी में दोनों ही सितारों के बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे.

  • बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी इस साल सबसे चर्चित इवेंट रहा और अभिनेत्री द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान से शादी का ऐलान करने वाला ट्वीट ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर’ बन गया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अनुष्का का ट्वीट इस साल सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था. उनके इस ट्वीट के साथ शादी की तस्वीर भी थी.



दिल्ली के बाद आज इस डांस फ्लोर पर नाचेंगे विराट-अनुष्का, देखें Inside Video

कुछ ही देर में फैंस से रूबरू होंगे विरूष्का, होटल के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा