उदय चोपड़ा को भूल हॉलीवुड के इस स्टार पर आया नरगिस फखरी का दिल!
ABP News Bureau | 26 Dec 2017 04:51 PM (IST)
कुछ दिन पहले खबरें थीं कि उदय चोपड़ा और नरगिस फखरी एक बार फिर साथ आ गए हैं और जल्द शादी कर सकते हैं, लेकिन अब लग रहा कि ये केवल खबरे हीं थी.
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले खबरें थीं कि उदय चोपड़ा और नरगिस फखरी एक बार फिर साथ आ गए हैं और जल्द शादी कर सकते हैं, लेकिन अब लग रहा कि ये केवल खबरे हीं थी. अब खबर आ रही है कि नरगिस फखरी अब इस रिश्ते से आगे बढ़ चुकी हैं. इन दिनों नरगिस की नजदीकियां एक हॉलीवुड डायरेक्टर से बढ़ती दिख रही हैं. दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक दूसरे के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. नरगिस इन दिनों हॉलीवुड डॉयरेक्टर और वीडियो एडिटर Matt Alonzo के साथ नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि नरगिस ने 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में एंट्री की थी.