Vikrant Massey wife Sheetal Thakur: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म 12वीं फेल से हर किसी को इंप्रेस कर लिया है. आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी विक्रांत की खूब तारीफ की है. फिल्म 12वीं फेल विक्रांस मैसी के करियर की बड़ी फिल्म साबित हुई जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. विक्रांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की और तब से अब तक उनके साथ हमेशा उनकी वाइफ खड़ी रहीं. एक्टर ने बताया किस तरह उनकी वाइफ ने उनकी मदद की.


विक्रांत मैसी हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं और ये खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की. इसी बीच पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो फिल्मों के लिए ऑडिशन देते थे तब उनके पास पैसे नहीं होते थे और उनकी वाइफ ने उनकी खूब मदद की.


वाइफ हैं विक्रांत मैसी का सपोर्ट सिस्टम


विक्रांत मैसी किसी भी बात को कहने में हिचकते नहीं हैं. अपने इंटरव्यूज में वो अपने संघर्ष के दिनों के बारे में अक्सर बताते हैं. विक्रांत ने ये भी बताया कि टीवी छोड़ने के बाद जब वो फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाते थे तब उन्हें फाइनेशियल सपोर्ट करती थीं.






पिंकविला के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने कहा, 'टीवी से शुरुआत करने के बाद मैं मात्र 24 साल की उम्र में 35 लाख के आस-पास की कमाई हर महीने करने लगा था. एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये बहुत बड़ी रकम होती है. मेरा सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन फिर भी टेलीविजन छोड़ने का मैंने फैसला लिया और फिल्मों की तरफ बढ़ा.' विक्रांत ने आगे बताया कि उनकी सेविंग कम हुई जिसके कारण उनका तनाव का दौर शुरू हुआ. इस दौरान शीतल ठाकुर (जो उस समय गर्लफ्रेंड थी अब पत्नी हैं) अपनी सेविंग्स से उन्हें ऑडिशन में जाने के पैसे देने लगीं.






साल 2007 में विक्रांत मैसी ने 'धूम मचाओ धूम' नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रियता उस दौर का पॉपुलर शो बालिका वधु से मिली. इसके बाद उन्होंने बाबा ऐसो वर ढूंढो, ये है आशिकी, कबूल है, धरम वीर जैसे सीरियल में काम किए. साल 2013 में विक्रांत मैसी ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा थे. इसके बाद विक्रांत ने हसीन दिलरुबा, मिर्जापुर, फोरेंसिक, गिन्नी वेड्स सनी, 14 फेरे, लव हॉस्टल, हार्फ गर्लफ्रएंड, गैसलाइट और 12वीं फेल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किए.


यह भी पढ़ें: कभी 'वॉन्टेड 'एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने थे फैन, 16 साल में बदल गया आयशा टाकिया का लुक, अब पहचानना मुश्किल