Shaitaan New Poster: अजय देवगन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया दमदार पोस्टर जारी किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.


फिल्म का दमदार पोस्टर हुआ जारी
इस पोस्टर में अजय देवगन काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं अभिनेता ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'जब बात अपने परिवार पर आए, तब वह हर शैतान से लड़ जाएगा...' वहीं फोटो में एक्टर की आंखों में शैतान का डर साफ देखा जा सकता है. वहीं अजय के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. बता दें कि ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आर माधवन एक खतरनाक विलेन के किरदार में लोगों को डराते हुए नजर आने वाले हैं.



देखें फिल्म का दमदार टीजर
कुछ समय पहले फिल्म का दमदार टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. टीजर का एक-एक सीन बेहद डरावना है. वहीं विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



इन फिल्मों में आएंगे नजर
बता दें कि अजय देवगन की ये मूवी इस साल की पहली फिल्म है. शैतान के अलावा अजय कई सारी फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द वे रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सुपरस्टार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखाई देंगे, जो 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं पाइपलाइन में 'औरों में कहां दम था', रेड 2, और साढ़े साती जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Bramayugam Box Office Collection Day 4: 'भ्रमयुगम' ने छुड़ाए 'ईगल' और 'लाल सलाम' के छक्के! ममूटी की फिल्म ने संडे को किया धांसू कलेक्शन