Vijay Varma Upcoming Film: एक्टर विजय वर्मा इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. एक्टर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग को भी दर्शक काफी सराह रहे हैं. विजय के पास एक के बाद एक प्रोजेक्ट आ रहे हैं. एक्टर जल्द ही अपनी एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म है Ul Jalooj Ishq. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो रही है. लेकिन इससे पहले विजय ने गोल्डन टेम्पल में माथा टेका है. जिसकी कुछ फोटोज भी एक्टर ने शेयर की हैं. 

विजय वर्मा ने किए स्वर्ण मंदिर के दर्शनविजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दर्शन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. पहली फोटो में एक्टर सिर पर रूमाल बांधे गोल्डन टेम्पल के आगे हाथ जोड़ खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में उनकी फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है. वहीं, अगली फोटो में उनकी फिल्म की शूटिंग होती नजर आ रही है. 

गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने किया यूं रिएक्टइस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- नई शुरुआत के लिए बहुत आशीर्वाद लेने की जरूरत है. हमारी कहानी हमें अमृतसर ले आई और हमें भव्य स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने का मौका दिया....2024 की शुरुआत हमारे लिए प्रार्थना, प्यार और कविता के साथ हुई... उल जलूल इश्क. अब इस पोस्ट पर विजय वर्मा के स्पेशल पर्सन ने कमेंट किया है. ये खास इंसान कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया है. तमन्ना ने एक्टर के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'सो स्वीट.

बता दें कि, विजय की इस फिल्म उल जलूल इश्क की शूटिंग अमृतसर में ही हो रही है. यहां पहुंचने के बाद एक्टर के साथ पूरी टीम ने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में विजय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, फातिमा सना शेख, शारिब हाशमी जैसे कलाकर नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस नहीं हुई है.  यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता की मां ने विक्की की मां पर कसा तंज, बेटी के सपोर्ट में बोलीं- 'जिन्होंने उसके साथ बुरा किया उनको भी वो...'