Boycott Netflix: नयनतारा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म अन्नपूर्णी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और उसके बाद से कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है. अन्नपूर्णी पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. जिसके बाद मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग उठ गई है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे इश्यू पर बात कर रहे हैं.

Continues below advertisement

जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है. बताया गया है कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे.

बायकॉट नेटफ्लिक्स हुआ ट्रेंडये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके बाद से बायकॉट नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा-हम आपको सख्त चेतावनी दे रहे हैं नेटफ्लिक्स इंडिया. अपनी इस फिल्म को तुरंत हटा लें अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

Continues below advertisement

वहीं दूसरे ने लिखा-वनवास के दौरान राम सीता नॉनवेज खाते थे, नेटफ्लिक्स का कितना दयनीय दृश्य है, वे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, अब नेटफ्लिक्स का बहिष्कार करने का समय आ गया है. नेटफ्लिक्स पर 1 आरटी 10 थप्पड़ के बराबर है.

एक ने लिखा- वनवास के दौरान राम-लक्ष्मण-सीता खाते थे मांस. यह क्या है नेटफ्लिक्स. कला के नाम पर दिखावा हो रहा है.

अन्नपूर्णी की बात करें तो इस फिल्म को नितेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. मूवी में नयनतारा के साथ जय लीड रोल में नजर आए हैं. ये तमिल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: Merry Christmas New Song Out: 'रात अकेली थी...' ‘मेरी क्रिसमस’ का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लगाई आग