Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna: कुछ दिन पहले, एक्टर विजय देवरकोंडा ने छुट्टियां मनाते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें एक्टर खाने के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. इस पोस्ट से फैंस के लिए एक बार फिर से अटकलें लगाने के लिए काफी था कि वह रश्मिका मंदाना के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.


रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने एक साथ मनाया नया साल?


विजय के इन फोटोज को देखकर कई यूजर्स ने कहा कि 'क्या इस स्माइल की वजह रश्मिका है?', कुछ फैंस ने फोटोज देखने के बाद ये भी कहा कि अब देखना रश्मिका की भी वेकेशन की फोटोज आएगी. वहीं रश्मिका ने अपनी कुछ तस्वीरें विजय देवरकोंडा के ठीक बाद पोस्ट की हैं, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों ने एक बार फिर नया साल एक साथ मनाया है. 


 


एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से फैंस लगा रहे कयास


एक्ट्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें भारत का नेशनल क्रश क्यों कहा जाता है. फोटोज में टोपी के साथ उनकी कैजुअल ड्रेस में खूबसूरती झलक रही थी. लेकिन, इन फोटोज को देखकर फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ये तस्वीरें किसने लीं? क्या यह विजय देवरकोंडा है?


 


बता दें कि विजय और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के बीच काफी समय से डेटिंग की अफवाह है. उनकी केमिस्ट्री, जो गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड के दिनों में शुरू हुई थी, उनकी ऑफ-स्क्रीन में भी दिखाई देती है. हाल ही में, ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि विजय और रश्मिका जल्द ही सगाई भी कर सकते हैं. लेकिन ये केवल अटकलें हैं क्योंकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. 


 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के साथ बुरा बर्ताव करने पर विक्की जैन को हुआ पछतावा? बोले- 'मुझे अपनी वाइफ से अच्छे से पेश आना था...'