Vidyut Jammwal And Nandita Mahtani Wedding: एक्टर विद्युत जामवाल को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है. जिस लेवल का एक्शन विद्युत कर दिखाते हैं, वह देख कई लोग दांतो तले उंगली दबा जाएं. अक्सर अपने स्टंट और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए हुए हैं.


विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस से लाखों लोगों को इंस्पायर करते हैं. ऐसे में उनके कई चाहने वाले हैं. वहीं जाहिर है कि उन्हें अपने फेवरेट एक्टर के बारे में हर कुछ जानने की चाह होगी. अब उन फैंस के लिए खबर है कि एक्टर जल्द अपनी मंगेतर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 15 दिनों में दोनों शादी कर सकते हैं. नंदिता महतानी इस समय लंदन में हैं. लिहाजा, विद्युत भी लंदन जाने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्हाल इन खबरों की कोई पुष्टी नहीं है. अगर इन बातों में सच्चाई है, तो आने वाले समय में खुद ही पता चल जाएगा, क्योंकि विद्युत जामवाल हमेशा से एक प्राइवेट पर्सन रहे हैं. वह अपनी निजी जिंदगी को ज्यादा सार्वजनिक करना नहीं पसंद करते हैं.


कौन हैं नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल सगाई के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थी. नंदिता महतानी कोई एक्ट्रेस तो नहीं हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में उनसे कम भी नहीं है. वहीं पेशे से वह एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर (Fashion Designer Nandita Mahtani) हैं. वह कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें - Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल को अपनी ताकत मानती हैं चेतना पांडे, अपने रिश्ते पर कह दी ये बात


Mumtaz: जब शादी करके हमेशा के लिए विदेश चली गई थी ये एक्ट्रेस, छोड़ दिया था बॉलीवुड, राजेश खन्ना हो गए थे बेहद मायूस