Taimur Ali Khan in England: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बड़े बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) की कुछ तस्वीरें इस समय वायरल हो रही हैं. असल में करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस समय इंग्लैंड में हैं जहां इन्होंने कल हुए भारत-इंग्लैंड वन डे इंटरनेशनल मैच का लुत्फ़ उठाया है. आपको बता दें कि लंदन के एक स्टेडियम में लाइव मैच देखने का तैमूर का यह पहला अनुभव था. करीना कपूर खान ने मैच देखते हुए तैमूर की कुछ तस्वीरें भी अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं. इन तस्वीरें में तैमूर को रेड शर्ट ब्ल्यू डेनिम और स्नीकर्स में देखा जा सकता है.  तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तैमूर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं और ठीक उनके पीछे स्टेडियम में मैच चल रहा है.
 
तैमूर की इन तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन भी लिखा है, ‘मेरा पहला मैच (रेड हार्ट इमोजी) इंडिया-इंग्लैंड’. आपको बता दें कि मंगलवार 12 जुलाई को हुए मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया था. वहीं, करीना द्वारा शेयर किए गए एक अन्य फोटो में सैफ अली खान भी दिखाई देते हैं.




सैफ ने इस दौरान पिंक शर्ट, ब्राउन ब्लेजर, डेनिम और डार्क सनग्लासेस लगाए हुए हैं. तस्वीर में सैफ फील्ड की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं वहीं, तैमूर एक अलग ही फेस एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ करीना कपूर खान ने एक कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘ये तुम क्या कर रहे हो टिम ’.




 
आपको बता दें कि 2004 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लेने के बाद साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी. इस शादी से इनके घर दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ है.


Shilpa Shirodkar: आखिर क्या वजह थी कि 80-90 के दशक की इस चर्चित एक्ट्रेस ने रातोंरात ले लिया था फिल्मों से संन्यास!


Anuradha Patel: फिल्म ‘उत्सव’ में रेखा की दोस्त बनी थीं अशोक कुमार की नातिन अनुराधा, जानिए अब कहां हैं?