Juhi Singh Bajwa Working Experience: ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhana Saathiya 2) घर-घर देखा जाने वाला पॉपुलर टीवी सीरियल है. ऐसे में इस सीरियल से जुड़ना किसी भी एक्‍टर-एक्‍ट्रेस के लिए एक सुनहरा अवसर है. ‘ये हैं चाहतें’ और ‘विघ्‍नहर्ता गणेश’ जैसे शो में काम कर चुकीं टीवी एक्‍ट्रेस जूही सिंह बाजवा (Juhi Singh Bajwa) अब ‘साथ निभाना साथिया 2’  में एक अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. 


जूही सीरियल में रिद्दिमा का किरदार निभा रही हैं, जो वाराणसी से एक बहुत ही गुड लुकिंग गर्ल है. ‘साथ निभाना साथिया 2’  में काम करने का मौका मिलने पर जूही को कैसा लग रहा है, इस बारे में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया है. 


'साथ निभाना साथिया' की रही हैं बिग फैन


जूही ने कहा, ‘’यह शो और कैरेक्‍टर दोनों ही मेरे लिए बेहद खास और दिल के करीब है. मैं हमेशा से साथ निभाना साथिया सीजन 1 की बहुत बड़ी फैन रही हूं. मैं यह सीरियल देखते हुए बड़ी हुई हूं. मुझे अब भी याद है कि मैं और मेरी फैमिली रोज एक साथ बैठ कर यह सीरियल देखा करती थी.’’ जूही ने आगे बताया, ‘’मेरी मां कोकिला और गोपी बहू की बहुत बड़ी फैन थी. जब मैंने अपनी फैमिली को सीजन 2 में सेलेक्‍शन होने के बारे में बताया तो वे सभी सातवे आसमान पर थे. इतने मशहूर सीरियल के साथ जुड़ना वाकई में यह बड़ी उपलब्धि है.’’ 


स्क्रिप्‍ट सुनते ही सीजन 2 के लिए कर दी हां


जूही (Juhi Singh Bajwa) से जब पूछा गया कि उन्‍होंने रिद्दिमा का कैरेक्‍टर ही क्‍यों चुना तो उन्‍होंने कहा, ‘’मैंने इससे पहले इस तरह का किरदार कभी नहीं निभाया है. मैंने ज्‍यादातर धार्मिक शोज किए हैं. जब मुझे मेकर्स ने कैरेक्‍टर के बारे में बताया तो मैंने तुरंत हां कह दी. यह उसी तरह का किरदार है, जिसे मैं निभाना चाहती थी. मेरे कैरेक्‍टर के कई शेड्स हैं और मैं पूरी तरह से इसे एंजॉय कर रही हूं.’’


यह भी पढ़ें: Darlings Teaser: शाहरुख खान को भी पसंद आई Alia Bhatt की मेंढक और बिच्छू की कहानी, हटके है स्टोरी टेलिंग स्‍टाइल