Sanjay Dutt Marry to Manyata Dutt: बॉलीवुड के गलियारों में कई जोड़ियां मशहूर हैं. उन तमाम जोड़ियों में एक खूबसूरत जोड़ी अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त की है. मान्यता दत्त ने संजय की उतार चढ़ाव भरी जिंदगी में कदम-कदम पर उनका साथ दिया. इसके साथ उन्होंने हर एक मुश्किल वक्त में कभी भी संजय दत्त को अकेला नहीं छोड़ा. उनकी इसी बात से संजय दत्त इंप्रेस हो गए और उनसे शादी करने का फैसला कर लिया.


मान्यता और संजय की शादी


संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. उस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. उस दौरान संजय दत्त नाडिया दुर्रानी को डेट कर रहे थे, लेकिन मान्यता के आ जाने के बाद संजय ने मान्यता को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों ने एक दूसरे को करीब दो साल तक डेट किया और साल 2008 में दोनों ने शादी कर ली.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मान्यता दत्त संजय का बहुत खयाल रखा करती थीं. उन्हें अपने हाथों से संजू बाबा के लिये खाना बनाना बहुत पसंद था. यही नहीं वो उनकी फिल्मों के सेट पर भी अक्सर उनकी पसंद का खाना बनाकर ले जाती थीं. इसके साथ हर छोटी से छोटी चीज का भी दिल से खयाल करती थी. मान्यता जिस तरह से संजय दत्त का खयाल रखती थीं ऐसा शायद कोई नहीं रखता था. यही वजह थी कि संजू बाबा ने मान्यता को अपना हमसफर बना लिया.


मान्यता और संजय दत्त करीब 14 सालों से शादीशुदा ज़िंदगी बिता रहे हैं. दोनों इकरा नाम की बेटी और शहरान नाम के बेटे के माता पिता हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में आई केजीएफ 2 (KGF 2) में अपना जलवा दिखा चुके हैं और वो जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) में कमाल करते नजर आने वाले हैं. फिल्म शमशेरा में उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है. उनके फैंस को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है.


इस वजह से Salman Khan फिल्मों में उतार देते हैं शर्ट, खुद किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग


Govinda Net Worth: करोड़ों की दौलत के मालिक हैं गोविंदा, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी बड़ी रकम


इस वजह से Salman Khan फिल्मों में उतार देते हैं शर्ट, खुद किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग


Govinda Net Worth: करोड़ों की दौलत के मालिक हैं गोविंदा, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी बड़ी रकम