Rakhi Sawant On Salman Khan : ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. राखी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सलमान खान को मानती हैं और उन्हें अपना मसीहा कहती हैं. रविवार को भाईजान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद राखी सावंत ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में राखी रोती हुई सलमान खान के लिए उनकी जान की भीख मांगती नजर आ रही हैं . 


राखी सावंत ने मांगी सलमान खान की जान की भीख
राखी सावंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी फूट-फूटकर रो रही हैं. वीडियो में राखी कहती सुनाई दे रही हैं कि- मत करो...मत करों मेरे भाई के साथ मत करो. प्लीज मैं हाथ जोड़ती हूं. आप लोगों की मिन्नतें करती हूं प्लीज. वो लेजेंड हैं उन्होंने बहुत सारे लोगों का घर बचाया है. सलमान भाई ने बहुत गरीब लोगों का भला किया है. मैं हाथ जोड़ती हूं...क्या मिलेगा आप लोगों को. उनकी वजह उनके एनजीओ की वजह से कितने घर चलते हैं.



वो गरीबों की मदद करते हैं- राखी सावंत
राखी आगे कहती हैं कि- वो फिल्मों में आकर गरीबों के लिए कमाते हैं. मुझ जैसे गरीबों के लिए. मेरी मां के लिए उन्होंने इतना किया. उनका ऑपरेशन करवाया. ऐसे करोड़ों लोगों का ऑपरेशन कराते हैं. बक्श दो ना उन्हें प्लीज. मैं उनकी फैन हूं उन्होंने बहुत कुछ किया है. हमेशा वो सबकी मदद करते हैं . उन्होंने अपना घर नहीं बसाया लेकिन दूसरों की मदद करते हैं. 

बता दें कि राखी सावंत को हमेशा लाइमलाइट में रहना पसंद है. अब इस वीडियो को देखने को बाद लोगों का कहना है कि राखी बस खबरों में आने के लिए ड्रामा कर रही हैं. इससे पहले भी वो कई मुद्दों पर इस तरह की वीडियो बना चुकी हैं. अब राखी ने ड्रामा किया है या वो सच में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से डर गई हैं ये तो वहीं जान सकती हैं. 

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मालूम हो की रविवार की तड़के सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने आकर हवा में तीन राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लेकिन सीसीटीवी में दोनों कैद हो गए थे, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर गिरफ्तार, जानिए कौन हैं आरोपी