नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और फैशन डीवा करिश्मा कपूर की शादी अपने समय में बी टाउन की ग्रैंड वेडिंग्स में रही हैं. हालांकि 13 साल चला करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का रिश्ता साल 2013 में टूट गया था. 2003 में हुई करिश्मा की शादी का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो करिश्मा की मेहंदी सेरेमनी का है जिसमें काफी सारे स्टार्स पहुंचे थे. इस वीडियो में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ शिरकत की थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रीदेवी अपने दोनों हाथों पर मेहंदी लगवा रही हैं.


VIDEO: देर रात इस बड़े स्टार की बेटी के साथ डेट पर निकले कार्तिक आर्यन ने कैमरों को देखकर छुपा लिया चेहरा और फिर...


मेहंदी लगवाते हुए श्रीदेवी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी कर रही हैं. इस वीडियो में और चीज खास है. वो है जाह्नवी कपूर. करिश्मा की शादी में जाह्नवी सिर्फ 6 साल की थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची आती है जिसके हाथों पर भी मेहंदी लगी हुई ये कोई और नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर हैं. वीडियो से साफ है बचपन से ही जाह्नवी काफी फैशनेबल रही हैं.


Video: ब्वॉयफ्रेंड रोहमन को सुष्मिता सेन ने बताया बेटियों का पिता, बेहद खास है उनका ये वीडियो





इस वीडियो को देखने के बाद सभी श्रीदेवी को याद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. इस हादसे से पूरा काफी सदमे में था.


44 की उम्र में रैंप पर उतरीं करिश्मा कपूर ने दिखाई ऐसी अदाएं कि देखकर कहेंगे OMG





वहीं करिश्मा कपूर की बात करें तो संजय ने साल 2016 में तलाक ले लिया था. इसके बाद दोनों बच्चों समायरा और कियान राज कपूर की कस्टडी उनके पास ही है. संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा कपूर का नाम बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाला के साथ जुड़ चुका है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर कोई भी बात नहीं कही है.


तैमूर की 'लापरवाह मां' कहने पर भड़कीं करीना कपूर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब