नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया और रितेश देशमुख ने रविवार को अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर अपने जेनेलिया ने रितेश देशमुख के लिए एक दिल को छू जाने वाली पोस्ट लिखी. पोस्ट में उन्होंने कहा कि उनकी मुस्कराहट का कारण रितेश हैं.

जेनेलिया ने रितेश के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हर एक लड़की की अपने होने वाले पति को लेकर एक धारणा होती है कि वो कैसा पति चाहती है..सच कहूं तो मेरी ऐसी कोई धारणा नहीं थी. मेरे पास रितेश के रूप में एक अद्भुत साथी है, जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है. मुझे हर उस वक्त उनका कंधा मिला जब मुझे किसी कांधे पर सिर रख कर रोने की जरूरत थी. उन्होंने मुझे इस बात का भरोसा दिलाया कि भले ही जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थितियां आ जाएं, हम साथ मिल कर उसका सामना करेंगे."

Video: देर रात अनन्या पांडे के साथ डिनर डेट पर निकले कार्तिक आर्यन, कैमरा देख छुपा लिया चेहरा

बता दे कि ये तस्वीर जेनेलिया और रितेश की शादी की है. जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, "यह है वह शख्स जिससे मेरी शादी हुई और वह हमेशा मेरी मुस्कराहट की वजह रहे हैं."

In Pics: बैकलेस बोल्ड अंदाज में रैंप पर उतरीं मलाइका अरोड़ा, देखते रह गए सभी

रितेश की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "इतने अद्भुत व्यक्ति के साथ जीने और सांस लेने की वास्तविकता ही वह बात है जिसे मैं जानना चाहती थी."

जेनेलिया ने अपने प्यार का फिर से इजहार करते हुए लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं. हमें आगे और भी खुशियां साथ में बांटनी हैं. ऐसे ही हम सुख-दुख साथ में शेयर करेंगे और हमेशा साथ जीते रहेंगे. सालगिरह की शुभकामनाएं."

तैमूर की 'लापरवाह मां' कहने पर भड़कीं करीना कपूर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

इसके साथ ही रितेश ने भी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ जेनेलिया को शादी की सातवीं सालगिरह की मुबारकबाद दी हैं. रितेश ने अपने पोस्ट में लिखा, "भगवान हम सभी को सच्चा प्यार पाने का मौका देते है, लेकिन यै हम पर निर्भर करता है कि हम उसे कैसे पहचानते हैं. भगवान हम सभी को प्यार करना का मौका देते हैं. जेनेलिया तुम मेरी जिंदगी में भगवान का आशीर्वाद हो.. सात साल पहले मुझे हां कहने के लिए.. सातवीं सालगिरह मुबारक हो."

पीएम मोदी और संसद से 'How is the Josh?' सुन विक्की कौशल की खुशी का नहीं है ठिकाना, दिया ऐसा रिएक्शन

बता दें कि जेनेलिया और रितेश का एक बेटा भी है. इस स्टार कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. जेनेलिया ने शादी के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली हैं और फिलहाल पूरा समय अपने बेटे और परिवार को दे रहे हैं.

Video: हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ बोलीं- 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता'