Vicky Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. दोनों हमेशा कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. विक्की कई बार अपनी डार्लिंग वाइफ कैटरीना कैफ की जमकर तारीफ करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बार फिर सैम बहादुर एक्टर ने अपनी पत्नी कैटरीना के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.


कैटरीना के साथ रहना विक्की के लिए है सबसे अच्छा एहसास
जीक्यू इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. विक्की ने कहा, "इमेजिन कीजिए कि यह आपकी छुट्टी का दिन है. बाहर बारिश हो रही है. एक ख़ूबसूरत शांति छा गई है, और ऐसा कुछ भी नहीं है, बिल्कुल भी नहीं है जो आपको फ्यूचर से डरने या पास्ट पर पछतावा करने पर मजबूर कर रहा हो. आप तो बस मौजूद हैं. आप संतुष्ट महसूस करते हैं. जब मैं उसके साथ होता हूं तो ऐसा ही होता है. मुझे कहीं भी जल्दबाजी करने का मन नहीं है. यह बस सबसे अच्छा एहसास है."


विक्की के लिए कैटरीना हैं ‘घर’
विक्की ने आगे कहा, "मैं सोचता था कि जिस दिन मैं उस इंसान से मिलूंगा जिसके साथ मैं घंटों तक चुपचाप बैठ सकता हूं और उस साइलेंस को महसूस नहीं कर सकता, वह मेरा पर्सन होगा. कैटरीना के साथ, यह वही एहसास है. वह घर है. हमारी डेटिंग के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक अब, शादी के ढाई साल बाद भी, वह भावना नहीं बदली है. और मैं उनमें से एक हूं जो कभी भी खुलकर रोमांटिक नहीं हुआ. लेकिन वह मुझे ऐसा बनाती है."


विक्की आगे कहते हैं, "प्यार किए जाने, देखभाल किए जाने और बदले में किसी की देखभाल करने और प्यार करने की भावना, मैं प्यार के उस पहलू को पसंद करता हूं. भावनात्मक रूप से, तर्कसंगत रूप से, जब मैं' उसके साथ हूं, मुझे लगता है, ये सही है."


 






विक्की कौशल वर्क फ्रंट
इस बीच, विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म कॉमेडी-ड्रामा 'डंकी' थी. इस फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. वहीं अब वे लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगें. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.


ये भी पढ़ें- इन फिल्मों में एक नहीं बल्कि दो बार हुए इंटरवल, बॉक्स ऑफिस पर एक रही हिट तो दूसरी का हुआ बहुत बुरा हाल