Movies with Two Interval: बॉलीवुड में अब फिल्मों की टाइमिंग कम होती जा रही है लेकिन एक दौर था जिसमें लंबी फिल्में बनती थी. फिल्म की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया जाता था. ये फिल्में इतनी शानदार होती थीं कि लोग अपनी सीट नहीं छोड़ते थे. राज कपूर ने सबसे लंबी फिल्में बनाई थीं. जिसमें आवारा और श्री 420 शामिल हैं. राज कपूर ही इंडस्ट्री में लंबी फिल्में बनाने का कॉन्सेप्ट लेकर आए थे. लंबी फिल्में बनाने के साथ वो ही एक ऐसे डायरेक्टर थे जिनकी फिल्मों में एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल थे. जी हां राज कपूर ने दो फिल्में बनाई थं जिसमें दो इंटरवल थे.


राज कपूर की दो फिल्में जिनमें दो इंटरवल थे उनका नाम था संगम और मेरा नाम जोकर. संगम बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी लेकिन मेरा नाम जोकर फ्लॉप साबित हुई थी. राज कपूर का सारा पैसा इस फिल्म की वजह से डूब गया था.


संगम में थे दो इंटरवल
राज कपूर ने फिल्म संगम बनाई थी. इस फिल्म में वैजयंतीमाला, राज कपूर और राजेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 4 घंटे की थी.जिसकी वजह से इसमें दो इंटरवल रखे गए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. 1964 के समय में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8 करोड़ का कलेक्शन किया था.


मेरा नाम जोकर हुई फ्लॉप
संगम के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राज कपूर ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा नाम जोकर बनाया. ये फिल्म भी काफी लंबी थी जिसकी वजह से इसमें दो इंटरवल रखे गए थे. मगर राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट डूब गया. उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. मेरा नाम जोकर के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर सदमें में चले गए थे. हालांकि इसे फिल्म को कल्ट क्लासिक की लिस्ट में काउंट किया जाता है.


मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर कर्जे में डूब गए थे. इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपना सारा पैसा खर्च कर दिया था.


ये भी पढ़ें: TV के ‘मिस्टर बजाज’ को लग गई थी शराब की लत, घर-करियर हो गया था बर्बाद, गलती का हुआ एहसास तो खुद को यूं बदला