Abhishek Bachchan Next Movie: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की पिछली रिलीज फिल्म 'घूमर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अभिषेक की ये फिल्म बाद में ओटीटी पर आई. अब अभिषेक के खाते में एक और फिल्म शामिल हो गई है जिसे सुजीत सरकार बनाएंगे. निर्माता-निर्देशक सुजीत ने एक इंटरव्यू में इस बात को रिवील किया है कि वो अभिषेक के साथ फिल्म बनाएंगे.


सुजीत सरकार ने अमिताभ बच्चन के साथ 'पीकू' और 'पिंक' जैसी फिल्में बनाई हैं. अमिताभ बच्चन को लेकर उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है और अब वो अभिषेक बच्चन के साथ काम करना चाहते हैं. उनकी फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है, ऐसा निर्देशक ने बताया है.


अभिषेक बच्चन और सुजीत सरकार ने मिलाया हाथ


सुजीत सरकार ने अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म 'पीकू' और फिल्म 'पिंक' डायरेक्ट की है. उन्होंने पहले भी बताया है कि महानायक के साथ काम करके उनको अलग ही अनुभव हुआ. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन के साथ सुजीत सरकार ने फिल्म साइन की है. सुजीत सरकार ने कहा, 'अभिषेक एक शानदार एक्टर हैं, और उनके साथ काम करने का अनुभव अलग होने वाला है. बिग बी के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला.'






रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजीत ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म को लेकर बताया है कि ये अभी अनटाइटल्ड फिल्म है जिसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है. फिल्म की स्क्रिप्टिंग लगभग पूरी है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी.


अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म


साल 2023 में आर बाल्की की फिल्म घूमर बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इसमें अभिषेक बच्चन के काम को सराहा गया. अभिषेक बच्चन के पास सुजीत सरकार के अलावा एक और फिल्म है जिसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. सुजीत सरकार पहले से अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं और अब अभिषेक बच्चन के साथ उनकी कौन सी फिल्म आएगी इसको जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आपको इसका इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: गोवा में Shraddha Kapoor ने क्या-क्या किया? वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस से भी पूछा एक सवाल