Vedaa Teaser Out: जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेदा' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखाई दिए हैं. टीजर में शरवरी वाघ को सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते देखा जा सकता है. वहीं जॉन अब्राहम उनके रक्षक बनकर उनके साथ जंग लड़ते दिखाई देंगे. दोनों स्टार्स का सामना विलेन बने अभिषेक बनर्जी से होने वाला है.


'वेदा' के टीजर की शुरुआत शरवरी वाघ के एक्शन लोडेड अवतार से होती है. जो अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए जद्दोजहद करती दिखाई देती हैं. इसके बाद जॉन अब्राहम की एंट्री होती है जो कहते हैं- मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है. इसके बाद जब उनके दुश्मन उनकी पहचान पूछते तो वो खुद को बाप बताते हैं. 'वेदा' के टीजर में तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिलती है. फिल्म में तमन्ना और जॉन की केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है.






12 जुलाई को रिलीज होगी 'वेदा'
जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी एक्शन फिल्म 'वेदा' को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ लीड रोल में हैं. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'वेदा' इसी साल 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी.


डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी
बता दें कि 'वेदा' के जरिए जॉन अब्राहम डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. एक्टर आखिरी बार शाहरुख खान स्टारर 'पठान' में दिखाई दिए थे. फिल्म में जॉन विलेन के रोल में नजर आए थे और ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: 'स्वैग' और 'भौकाल' दिखाना चाहते थे एल्विश यादव? सामने आई सांपों का जहर सप्लाई करने की असल वजह!