Zareen Khan Islamic Birthday: जरीन खान इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना इस्लामिक बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दरअसल रमजान के पांचवें रोजे के दिन जरीन का इस्लामिक बर्थडे था, अपने खास दिन को एक्ट्रेस ने इस्लामिक अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया.


जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें से एक में वे अनाथालय के बच्चों के साथ अपना बर्थडे केक काटती दिखाई दे ही हैं. पिंक कलर का चिकनकारी सूट पहने और सिर पर व्हाइट कलर का दुपट्टा ओढ़े, नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं. उनके सामने कई सारे केक रखे हैं जिन्हें वे बच्चों के साथ काटती नजर आ रही हैं.






अनाथालय के बच्चों संग किया इफ्तार
एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने इस्लामिक जन्मदिन के मौके पर अनाथालय के बच्चों के साथ इफ्तार भी किया. एक दूसरे वीडियो में जरीन खान को अपने हाथों से बच्चों को खजूर और इफ्तार की दूसरी चीजें परोसते देखा जा सकता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने इफ्तार के वक्त की दुआ पढ़ते, बच्चों से बातचीत करते और उनके साथ इफ्तार करने की झलकियां भी शेयर की हैं.






जरीन खान का करियर
बता दें कि जरीन खान साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ सलमान खान था. उन्हें सलमान खान ने ही इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. 'वीर' के बाद जरीन खान कई फिल्मों में नजर आईं. इनमें 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', 'वजह तुम हो', और '1921' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों का भी हिस्सा रहीं.


ये भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के 'शक्तिमान' बनाने पर आपत्ती जताते हुए वीडियो किया था शेयर, अब डिलीट किया पोस्ट