फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में नताशा दलाल से शादी की है. उनकी शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. अब मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने एक नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह तस्वीर वरुण और नताशा के मेहंदी फंक्शन की बताई जा रही है. इस तस्वीर में वरुण का नताशा नताशा के लिए खास प्यार दिख रहा है.


इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वीणा नागदा वरुण धवन और नताशा दलाल के साथ बैठीं हैं. वरुण धवन ने वी, दिल और एन की मेहंदी बनवाई है, साथ ही उन्होंने हाथ में ॐ बना रखा था.





वरुण धवन हाल ही में अपने बचपन के प्यार, नताशा दलाल के साथ अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी हो गई है तो अब वरुण और नताशा के हनीमून को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं. कुछ रिपोर्टें कह रही थीं कि न्यूली वेड कपल अपने हनीमून के लिए तुर्की जा रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है दरअसल वरुण ने अपने हनीमून को पोस्टपोंड कर दिया है और खबरें हैं कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म भेडिया की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.


शादी के बाद काम पर लौट चुके हैं वरुण


फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है, “ क्रू फरवरी के पहले हफ्ते से अरुणाचल प्रदेश में फिल्म भेडिया के पहले चरण की शूटिंग शुरू कर सकता है. टीम पिछले कुछ हफ्तों से फ्लोर पर आने में बिजी है. वहीं इंटरेस्टिंग बात ये है कि, वरुण, जो अपनी शादी की तारीख नजदीक आने पर भी मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के चक्कर लगाते देखे गए थे, पहले ही काम पर वापस आ चुके हैं.


‘भेडिया’ में अलग अवतार में आएंगे नजर
दरअसल वरुण ‘भेडिया’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह मडॉक फिल्म्स के साथ उनका दूसरा आउटिंग है, बदलापुर की सफलता के बाद एक बार फिर उनके फैंस को उन्हें एक बहुत ही अलग फिल्म और अवतार में देखने का मौका मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक ‘भेडिया’एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है और इसका डायरेक्शन अमर कौशिक करेंगे.
शादी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया


इस बीच, वरुण धवन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फैंस को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से धन्यवाद देना चाहता था."


बता दें कि वरुण और नताशा दलाल ने अलीबाग में शादी की है. इस मशहूर स्टार वेडिंग में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था. फिलहाल वरुण धवन और नताश दलाल की शादी की तस्वीरें ट्विटर पर खूब वायरल हो रही हैं. वरुण धवन ने करीना कपूर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नताशा दलाल से पहली बार 6th क्लास में उन्हें प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने रहे और उन्हें हां कहने से पहने नताशा तीन बार ना भी कह चुकी है. हालांकि उन्होंने नताशा को प्यार करना नहीं छोड़ा.