The Kapil Sharma Show; Hum Log के लल्लू ने सुनाया किस्सा, शूटिंग पर आ पहुंचे थे डाकू तो ऐसा हो गया था हाल
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 05:53 PM (IST)
90 के दशक के सबसे चर्चित सीरियलों में से एक हम लोग की स्टारकास्ट यहां पहुंची और कई दिलचस्प किस्से सुनाये. शो में अहम भूमिका निभा चुके राजेश पुरी, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, दिव्या सेठ के साथ कपिल ने खूब हंसी-ठिठोली की.
द कपिल शर्मा शो पर कई स्टार्स आकर अपनी फिल्मों और टीवी सीरियलों से जुड़े किस्से कहानियां शेयर करते हैं. कुछ समय पहले 90 के दशक के सबसे चर्चित सीरियलों में से एक हम लोग की स्टारकास्ट यहां पहुंची और कई दिलचस्प किस्से सुनाये. शो में अहम भूमिका निभा चुके राजेश पुरी, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, दिव्या सेठ के साथ कपिल ने खूब हंसी-ठिठोली की. शो में ललित प्रसाद उर्फ लल्लू की भूमिका निभा चुके राजेश ने कपिल से कहा कि 1981 में मुंबई आए थे जिसपर कपिल बोले कि उस साल वो दुनिया में आए थे. तब राजेश ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि क्या तब आपने सोचा था मैं आपके शो में आऊंगा. ये सुनकर सब खूब हँसे. इसके बाद राजेश ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया जब सेट पर डाकू आ गए थे और सबके होश उड़ गए थे. राजेश ने कहा, घोड़े वाले डाकू नहीं, जीप वगेरह में भरकर डाकू आए और मुझे पास आकर छूकर देखा और बोले ये तो असली लल्लू है , फिर उन्होंने मेरे साथ खूब फोटो खिंचवाई और पूछा कि आप यहां कब तक हो तो राजेश ने कहा दो घंटे तक, बोले अगर कभी भी कोई परेशान करे तो हम बता देना, हम बाहर ही खड़े हैं. इसके बाद कपिल ने सीमा पाहवा और मनोज पाहवा की लव स्टोरी पर बात की जो कि पति-पत्नी हैं. सीमा ने मनोज की चुटकी लेते हुए कहा कि ये लोग मेरी इज्जत करते थे और बदले में इन लोगों को काम दिलाती थीं जिसपर कपिल मनोज पाहवा से बोले कि ये आपको रेकमेंड करती थीं क्या आप इसलिए इनसे शादी कर ली. इस बात पर मनोज और सीमा खूब हँसे.