Bhediya Day 10th Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'भेड़िया' से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये हॉरर कॉमेडी फिल्म खरी नहीं उतर सकी. रिलीज के 10 दिन बाद भी 'भेड़िया' (Bhediya) की कमाई में कोई बंपर उछाल देखने को नहीं मिला है. दूसरे वीकेंड पर रविवार का भी 'भेड़िया' कोई अधिक फायदा नहीं उठा सकी है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन की 'भेड़िया' ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है. 


रिलीज के 10वें दिन 'भेड़िया' ने किया इतना बिजनेस


बीते 25 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई 'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. डायरेक्टर अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिव्यू तो मिले, लेकिन कलेक्शन के मामले में ये फिल्म एवरेज साबित रही है. इस बीच गौर करें 'भेड़िया' के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन स्टारर इस मूवी ने बीते रविवार को 4.36 करोड़ का कारोबार किया है.


वरुण धवन और कृति सेनन जैसे स्टारों से सजी इस फिल्म के लिए ये कलेक्शन महज औसतन साबित हुआ है. दूसरी ओर कुछ ट्रेड एनालिस्ट का ये भी मानना है कि अजय देवगन की दृश्यम 2 के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से वरुण की 'भेड़िया' पीछे रह गई है.






'भेड़िया' ने की अब तक इतनी कमाई


दूसरे वीकेंड पर 4 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली 'भेड़िया' (Bhediya) अब तक 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. जोकि फिल्म के बजट के हिसाब से अभी काफी कम है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'भेड़िया' का बजट 60 करोड़ के आस-पास है, ऐसे में अभी भी वरुण धवन (Varun Dhawan) की ये फिल्म अपने बजट से 8 करोड़ रुपये कम है. 


यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन