Jackie Shroff Meenakshi Seshadri: 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ी जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री एक बार फिर साथ नजर आए. दरअसल दोनों स्टार्स पुणे में एक इवेंट में स्पॉट किए गए. ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कई फिल्मों अल्लाह रक्खा (1986), दहलीज (1986), अकायला (1991) और सच्चे का बोल-बाला (1989) में नजर आई थी. जैकी ने इवेंट में मिनाक्षी शेषाद्री के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
जैकी ने मिनाक्षी शेषाद्री के साथ शेयर की अपनी तस्वीरेंतस्वीरें शेयर करते हुए जैकी ने लिखा, "माय फर्स्ट लीडिंग लेडी के साथ संडे की शानदार शुरुआत, चांदखेड़ में एक रोटरी फंक्शन के लिए हमेशा की तरह सुंदर @meenakshiseshadriofficial जी." तस्वीरों जैकी ब्लैक डेनिम शर्ट और मैचिंग पैंट के साथ हैट और सनग्लासेस में नजर आए तो वहींमीनाक्षी फ्लोरल पीच आउटफिट में नजर आईं.
जैकी और मिनाक्षी शेषाद्री ने जमकर तस्वीरें क्लिक कराईंइवेंट के दौरान जैकी श्राफ और मिनाक्षी शेषाद्री ने इवेंट पोस्टर के सामने पोज भी दिया. इस पर उनकी फिल्म ‘हीरो’ का एक स्टिल भी लगा हुआ था. उन्होंने कुछ लोकल्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. एक तस्वीर में जैकी मीनाक्षी को पॉट पर अपने 'भिडू' लोगो के साथ एक छोटा पौधा सौंपते हुए भी नजर आ रहे हैं.
फैंस ने दोनों स्टार्स की तस्वीरों को किया लाइकदोनों स्टार्स के फैंस ने एक लंबे अर्से बाद उन्हें साथ देखकर काफी खुशी जताई है. एक फैन ने लिखा, "अब तक की सबसे अच्छी जोड़ी और मुझे फिल्म बहुत पसंद है." एक अन्य ने लिखा, "आप दोनों को सलाम" एक और ने कमेंट किया, "ये बहुत सालों बाद मिले."
मिनाक्षी शेषाद्री शादी के बाद अमेरिका में बस गई थींबता दें कि मीनाक्षी ने अपनी 1996 की फिल्म घातक के बाद 1995 में इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद इंडिया छोड़ दिया था और वह अमेरिका में फैमिली के साथ बस गई थीं. उनके दो बच्चे हैं.उन्होंने इस साल नवंबर में जैकी के घर पर हुई एक पार्टी में रेयर प्रेजेंस दर्ज की थी. इस दौरान पार्टी में चिरंजीवी, अनिल कपूर, टीना अंबानी और वेंकटेश नजर आए थे. पिछले महीने, मीनाक्षी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में भी नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने शादी के बाद खाना बनाना सीखा और अब वह अच्छा साउथ इंडियन खाना बनाती है. वह शो के जजों के लिए खुद की बनाई हुई कई साउथ इंडियन डिशेज भी लाई थीं.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन