American Singer Taylor Swift's Outfit Inspired By Uorfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से रोजाना ही ट्रोल होती रहती हैं. हिंदुस्तान में लोग भले ही उर्फी के आउटफिट्स को अजीब मानते हों. पर इंटरनेशनल लेवल पर उर्फी जावेद के फैशन सेंस की काफी तारीफ हो रही है. कई लोगों को यह बात मजाक लग सकती है, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा.


टेलर स्विफ्ट को देख लोगों को याद आईं उर्फी
हाल ही में यानी बीते 13 नवंबर को एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स जर्मनी के डसलडोर्फ में आयोजित हुआ था. इस अवॉर्ड्स सेरेमनी में कई सेलेब्स पहुंचे. वहीं देखा जाए तो यह रात टेलर स्विफ्ट के नाम रही क्योंकि उन्हें अलग-अलग 4 अवॉर्ड मिले.

टेलर को ‘बेस्ट आर्टिस्ट’, ‘बेस्ट वीडियो’, ‘बेस्ट पॉप’ और ‘बेस्ट लॉन्गफॉर्म वीडियो’ अवॉर्ड मिला. इसके अलावा अपने फैशन को लेकर भी वह इस दौरान चर्चा में रहीं. सामने आई झलकों में उनका लुक उर्फी जावेद की याद दिलाने लगा.






टेलर स्विफ्ट ने इस दौरान ब्लैक कलर की मोनोकनी पहनी थी, जिसके उपर वेस्ट पोर्शन से उन्होंने ज्वेलरी से बनी जालीदार स्कर्ट पहनी हुई थी. उनके इस लुक को टीवी एक्टर एली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'माफ कीजिए, लेकिन उर्फी जावेद ने ये पहले पहना था'. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद को इस तरह के आउटफिट में देखा गया था. उर्फी ने अपने आउटफिट का कलर कॉम्बिनेशन व्हाइट रखा था. 



व्हाइट मोनोकनी के साथ ज्वेलरी से बनी जालीदार स्कर्ट में उर्फी की तस्वीरें इस समय खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट का आउटफिट उर्फी जावेद से इंस्पायर्ड हैं.


कौन डिजाइन करता है उर्फी के आउटफिट?
काफी वक्त तक उर्फी जावेद के आउटफिट्स लोगों के लिये रहस्य बने हुए थे. सब यही जानना चाहते थे कि आखिर कौन वो इंसान जो उर्फी जावेद के कपड़े डिजाइन करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके आउटफिट्स श्वेता श्रीवास्तव डिजाइन करती हैं, जो उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. 


यह भी पढ़ें - Uunchai: 'ऊँचाई' के इस गाने पर थिएटर में जमकर नाचे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो