Akshay Kumar New Biopic: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में कमर्शियल रोल्स निभाने के लिए तो फेमस हैं ही वहीं वे अपनी फिल्मों में रियल लाइफ भूमिका निभाने में भी माहिर हैं. फिर चाहे वह ‘रुस्तम’ (2016), ‘एयरलिफ्ट’ (2016), ‘पैड मैन’ (2018) या ‘केसरी’ (2019) हो सभी में खिलाड़ी कुमार ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. यूं कहिए कि अक्षय ने रियल लाइफ के हीरो की कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने की सराहनीय कोशिश की है.


अब इस बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार
इसी ट्रेंड को जारी रखते हुए, अक्षय अब पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनने वाली बायोपिक में (दिवंगत) माइनिंग इंजीनियर सरदार जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे. दिवंगत सरदार जसवंत सिंह गिल एक इंजीनियर थे जिन्होंने 1989 में एक कोयला खदान से 65 खनिकों को बचाने के दौरान भारत के सबसे बड़े बचाव मिशनों में से एक को लीड किया था. इस दिन को मनाने के लिए, 16 नवंबर को 'रेस्क्यू डे' के रूप में मार्क किया गया था.


मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सरदार जसवंत सिंह गिल को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि भारत के संसदीय मामलों के मंत्री, प्रल्हाद जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दिन को लेकर ट्वीट किया है, "स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को 1989 में एक बाढ़ वाली कोयला खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीरतापूर्ण भूमिका के लिए याद करते हुए, हमें गर्व है." हमारे #CoalWarriors जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर रोज बाधाओं से लड़ते हैं."


 





अक्षय कुमार ने मंत्री के ट्वीट पर किया ये रिप्लाई


अक्षय कुमार ने जल्द ही ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि पर्दे पर रियल हीरो को को चित्रित करना एक सम्मान की बात है और यह एक ऐसी कहानी है जो कोई और नहीं है. अक्षय कुमार ने लिखा,“आपका आभारी प्रल्हाद जोशी जी, 33 साल पहले आज ही के दिन भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन को याद करने के लिए. मेरा सौभाग्य है कि मैं #SardarJaswantSinghGill जी का चरित्र अपनी फिल्म में निभा रहा हूं. यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!”






वाशु भगनानी ने ट्विटर पर फिल्म की अनाउंसमेंट की
वहीं प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, "स्वर्गीय #सरदारजसवंतसिंहगिल को आज के दिन याद कर रहा हूं, जिन्होंने बहुत कठिन परिस्थितियों में रानीगंज की कोयला खदानों में फंसे खनिकों की जान बचाई. हमारी अगली फिल्म में उनके वीरतापूर्ण कार्य को प्रेजेंट करना वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है.".






इससे पहले, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक छोटा सा टीज़र शेयर करते हुए लिखा था कि वह कुछ नया लेकर आ रहे हैं. वहीं अब फैंस का कहना है कि अक्षय अपने इसी प्रोजेक्ट का जिक्र कर रहे थे.





ये भी पढे़ं: -फिल्म 'रामलीला' में अपने कैरेक्टर से काफी हैरान हुई थीं Deepika Padukone, संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा