Uorfi Javed Bollywood Debut: उर्फी जावेद अक्सर अपने अलग ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे अक्सर अपने लुक्स को लेकर ट्रोल भी होती रही हैं. अपने अतरंगी आउटफिट्स के चलते चर्चा में रहने वालीं और ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. खबर है कि उर्फी बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद दिबाकर बनर्जी की अपकमिंग फिल्म 'एलएसडी 2' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. बता दें कि इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.


क्या है 'एलएसडी 2' की कहानी?
'एलएसडी 2' एक ऐसी फिल्म होगी जो इंटरनेट के दुनिया में प्यार की एक कहानी लेकर आएगी जहां सोशल मीडिया का बड़ा इन्फ्लुएंस होता है. डिजिटल में लव और रिलेशनशिप को दिखाती ये फिल्म एक इरोटिक ड्रामा होगी. उर्फी जावेद जो अपने यूनिक फैशन सेंस और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं, उन्हें इस फिल्म में देखना बिना काफी इंटेरेस्टिंग होगा क्योंकि फिल्म की थीम उनकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल मेल खाती है. 'एलएसडी 2' साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'एलएसडी' का सीक्वल है.


लीड एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म
'एलएसडी 2' में तुषार कपूर और मौनी रॉय के कैमियो होने की भी खबर है. बालाजी मोशन पिक्चर्स और कल्ट मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन बाद में खबर आई की एक्ट्रेस ने हद से इंटीमेट सीन्स होने के चलते फिल्म छोड़ दी है. 


ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने की फिल्म 'हनुमान' की तारीफ, सामने आई तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा से मुलाकात की तस्वीरें