De De Pyaar De 2 Release Date: अजय देवगन इस साल पर्दे पर बैक-टू-बैक फिल्में देने के लिए तैयार हैं. जहां 'शैतान' पहले ही थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है और दमदार कारोबार कर रही है तो वहीं अब एक्टर की एक और फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. अजय देवगन की ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है जो कि एक्टर की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में ले एक है.


दरअसल अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. मेकर्स ने फिल्म को 1 मई 2025 (गुरुवार) को रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू हो जाएगी. फिल्म को अंशुल शर्मा डायरेक्ट करेंगे और टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं.






'दे दे प्यार दे 2' में दिखेंगी रकुल प्रीत और तब्बू?
'दे दे प्यार दे 2' अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. वहीं तब्बू भी फिल्म का हिस्सा थीं. अब 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


अजय देवगन की ये फिल्में देंगी 2024 में दस्तक
अजय देवगन इस साल एक के बाद एक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. उनकी फिल्म 'शैतान' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. इसके बाद 11 अप्रैल को उनकी अगली फिल्म 'मैदान' थिएटर्स में दस्तक देगी. वहीं फिल्म औरों में कहां दम था भी 26 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा 'रेड 2' भी 15 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें: 'जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है...', शाहरुख खान ने भरी महफिल में बच्चों से किया ये वादा, स्ट्रगल के दिन भी किए याद