Arbaaz Khan and Sshura Khan Love Story: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का नाम काफी समय पहले जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ता था. लोगों को लगा था कि अरबाज अब इनसे ही शादी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अरबाज खान ने शूरा खान के साथ शादी करके सभी को चौंका दिया. रेस्टोरेंट हो, कोई पार्टी हो या फिर कॉफी शॉप हो अरबाज हमेशा जॉर्जिया के साथ स्पॉट किए गए लेकिन शूरा के साथ इन्होंने कब डेटिंग शुरू की इसकी खबर किसी को होने नहीं दी.


अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म पटना शुक्ला के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शूरा के साथ उन्होंने कब डेटिंग शुरू की जिसके बारे में किसी को खबर भी नहीं हुई.


अरबाज खान ने कब शुरू की शूरा से डेटिंग?


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान ने एक बातचीत में अपने और शूरा के बारे में बताया है. अरबाज ने कहा कि वो पिछले 7-8 साल से शूरा को जानते हैं. शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट रही हैं और कई सालों से उनके साथ काम करती आ रही हैं. उनकी मुलाकात भी किसी फिल्म के सेट पर हुई थी.


अरबाज ने कहा, 'रवीना और मैं एक फिल्म में काम कर रहे थे. शूटिंग के सेट पर मैं शूरा से मिला वो अपना काम करती थीं और मैं अपना काम करता था. हमारी बात बस इतनी होती थी कि रवीना के बाल ठीक कर दो, ये कर दो वो कर दो, हाय या हैलो बस इतना ही.'






अरबाज खान ने आगे कहा, 'और एक बार फिल्म खत्म होने के बाद हम रैपअप पार्टी में मिले. उसके बाद हमारी मुलाकातें होने लगीं, बातें होने लगीं. लोगों को सरप्राइज होगा कि हम डेट कर रहे थे लेकिन किसी को पता नहीं चला. डेट पर जाते समय मैं उन्हें लेने जाता था, छोड़ने जाता था लेकिन वहां कोई भी पैपराजी नहीं होते थे. अब शादी के बाद पैप्स हर जगह पहुंच जाते हैं. हम थैंकफुल थे कि डेटिंग के दौरान पैप्स ने हमें कहीं भी स्पॉट नहीं किया.'


बता दें, अरबाज खान और शूरा खान ने 25 दिसंबर 2023 को अपनी शादी की खबर फैंस को दी. अरबाज खान की ये दूसरी शादी है, पहली शादी उन्होंने मलाइका अरोड़ा से 1998 में की थी. अगर बात फिल्म पटना शुक्ला की करें तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 मार्च को रिलीज होगी. इसमें रवीना टंडन और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे सितारे नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: काफी बदल गया है 'Uttaran' की यंग इच्छा और तपस्या का लुक, जानें अब किस शो में आती हैं नजर