मुंबई: सोशल मीडिया पर कई बार आलोचना का शिकार हो चुके बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा ने उनसे नफरत करने वाले लोगों को वेलेंटाइन-डे के मौके पर प्यार भेजा है. उदय ने अपने आलोचकों को ट्विटर पर अपना सकारात्मक संदेश दिया.
उदय ने ट्विटर पर लिखा, "मुझसे नफरत करने वालों और आलोचकों को इस वेलेंटाइन के मौके पर मैं उन्हें प्यार देना पसंद करूंगा."
उदय दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे और मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के भाई हैं. साल 2000 में आई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' से करियर की शुरुआत करने वाले उदय को 2013 में आमिर की 'धूम 3' में भी देखा जा चुका है.
उदय (44) 'नील एन निक्की', 'मुझसे दोस्ती करोगे!' और 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.