नई दिल्ली: यूं तो मोहब्बत करने वालों के लिए कोई भी दिन प्यार भरा हो सकता है, लेकिन आशिकों को जिस शिद्दत से प्यार को आज के दिन सेलिब्रेट करते देखा जाता है वैसा कभी और नहीं होती. हो भी क्यों न आज वेलेंटाइन डे जो है. ये दिन मोहब्बत करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है.
लेकिन, अगर आप किसी वजह से आज का खास दिन अपने पार्टनर के साथ एंजॉय नही कर पा रहे हैं तो आप को दिल छोटा करने की कोई ज़रूरत नहीं. हम आपको बॉलीवुड और हॉलीवुड की उन बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ घर पर ही देखकर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे'... शाहरुख खान और काजोल
'लव आज कल'... दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और Giselli Monteiro
'अजब प्रेम की गज़ब कहानी'... रनबीर कपूर और कैटरीना कैफ
'रांझणा'... धनुष और सोनम कपूर
'वीर जारा'... प्रीति ज़िंटा, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान
'कल हो न हो'... प्रीति ज़िंटा, शाहरुख खान और सैफ अली खान
हॉलीवुड टॉप 5
पी. एस. आई लव यू...
'द नोटबुक' ...