मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बेटे अबराम खान के साथ हाथों में हाथ डाले सैर करते नजर आ रहे हैं.


शाहरुख और अबराम की ये तस्वीर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है. दोनों बाप-बेटे देर रात जुहू बीच के पास सैर के लिए गए थे. शाहरुख ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जुहू बीच पर देर रात की सैर... हाथों में हाथ डाले...और हमने जिस रेत के महल को बनाया है, वो सारी जिंदगी यूं ही सलामत रहेगा..मुझे यकीन है.”