Celebs Who Stayed Friends After a Breakup: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. दुनिया के सामने प्यार का खुला इजहार करने वाले इन स्टार्स की जिंदगी बड़ी रंगीन है. यहां कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो सालों साल दुश्मनी की दीवार खड़ी रखते हैं, तो वहीं कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो कड़वाहट छोड़ फिर एक बार दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा लेते हैं. इस लिस्ट में देखिए वो स्टार्स जिनकी शुरुआत दोस्ती से हुई फिर ये दोस्ती प्यार तक पहुंची लेकिन ज्यादा वक्त तक नहीं, लेकिन दिल में एक दूसरे की इज़्ज़त कायम रख फिर एक बार दोस्त बन बैठे.


करण कुंद्रा और कृतिका कामरा (Karan Kundrra and Kritika Kamra)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बिग बॉस में प्यार का गिटार बजा रहे करण कुंद्रा का है. सालों तक कृतिका के साथ रिलेशनशिप में रहे करण का रिश्ता चुटकी भर में टूट गया. करण को कुछ वक्त बाद किसी और से  फिर प्यार हुआ लेकिन कृतिका के साथ दोस्ती का हाथ करण ने निभाए रखा.



रित्विक धनजानी और आशा नेगी (Rithvik Dhanjani and Asha Negi)
रित्विक धनजानी और आशा 7 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. लेकिन साल 2020 में दोनों को महसूस हो गया की वो एक दूसरे की लिए नहीं बने, जिसके बाद दोनों अलग तो हो गए लेकिन एक दूसरे के दोस्त बने रहे.




कुशाल टंडन और गौहर खान (Kushal Tandon and Gauhar Khan)
गौहर खान और कुशाल टंडन की प्रेम कहानी बिग बॉस के घर में शुरू हुई. लेकिन कुछ सालों बाद दोनो का ब्रेकअप हो गया लेकिन ये एक दूसरे को अभी भी अच्छा दोस्त मानते हैं. शादी के दूसरे दिन ही इतिफाक से कुशाल और गौहर की मुलाकात हुई थी , उस दौरान कुशाल ने गौहर को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थीं.




राकेश बापट और रिद्धि डोगरा (Rakesh Bapat and Ridhi Dogra)
शमिता शेट्टी और राकेश की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है.  बिग बॉस के घर में इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई लेकिन क्या आप जानते है की राकेश बापट पहले से शादीशुदा थे, रिद्धि डोगरा के साथ उन्होंने कुछ वक्त पहले ही तलाक लिया था, शादी टूटने के बावजूद इन दोनों ने अपने रिश्ते में कड़वाहट नहीं आने दी और दोस्ती बनाए रखी.




 


Post Ka Postmortem: रणवीर सिंह का अतरंगी अंदाज देख फैंस ने पकड़ लिया था सिर, फोटो पर यूजर्स ने किए थे ऐसे कमेंट्स