Kapil Sharma Show: हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में फिल्म आर.आर.आर (RRR) की स्टार कास्ट यानी जूनियर एनटीआर (Jr NTR), रामचरण तेजा (Ram Charan Teja), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) आए हुए थे. यह शो दर्शकों को काफी पसंद आया था.
अब इस शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर के बीच की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जी हां, इस अनसेंसर्ड वीडियो में एक जगह आलिया भट्ट बताती हैं कि जूनियर एनटीआर खाना बहुत अच्छा बनाते हैं, साथ ही वे होस्ट कपिल शर्मा से जूनियर एनटीआर की शिकायत भी करती हैं.
आलिया कॉमेडियन से कहती हैं कि, ‘असल में तारक (जूनियर एनटीआर) बहुत अच्छे कुक हैं. खाना बहुत अच्छा बनाते हैं. आज तक हमको कुछ नहीं खिलाया है, तो मुझे ऐसा लगता है कि आपको रिक्वेस्ट करना चाहिए की ये आपके लिए बनाएं और आपको खिलाएं’. इस पर आलिया भट्ट को लगभग चिढ़ाते हुए जूनियर एनटीआर, कपिल से कहते हैं कि, ‘सर, इनका तो साइज जीरो है ना, तो कैसे खिलाऊंगा’.
Watch: Alia Bhatt ने कैमरा के सामने किया ऐसा काम, Ranbir Kapoor को होगी खूब जलन !