नई दिल्ली : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की 2 दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है. फिल्म ने शुरुआती दो दिन में कुल 42.32 करोड़ रुपये की कमाई की है जो उम्मीद से काफी कम है. इसमें से शुक्रवार को 'ट्यूबलाइट' ने 21.15 करोड़ की कमाई की है जबकि शनिवार को 21.17 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.





वहीं ईद के मौके पर रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' की पहले दिन की कमाई बहुत बढ़िया नहीं कही जा सकती है. 2012 से लेकर अब तक ईद के मौके पर रिलीज हुइ फिल्मों की कमाई देखें तो 'ट्यूबलाइट' की पहले दिन की कमाई बहुत कम है.  यहां पढ़ें- पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान की सबसे खराब फिल्म साबित हुई 'ट्यूबलाइट'!

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जहां 21.15 करोड़ की कमाई की है वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यूएई और दूबई में 6.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.



फिल्म समीक्षकों ने भी ट्यूबलाइट को मिक्स रिव्यू दिए हैं. एबीपी न्यूज़ की रिव्यू के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए सारे फॉर्मूले इस्तेमाल कर लिए हैं. एक भोलाभाला इंसान, साथ में छोटा सा क्यूट बच्चा, भारत-चीन का युद्ध और सालों बाद पर्दे पर शाहरूख खान और सलमान खान की केमिस्ट्री… लेकिन इसके बावजूद कबीर खान इस फिल्म को देखने लायक नहीं बना पाए हैं.


पिछले साल भी ईद पर कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी और मुन्नी के साथ सलमान खान… ये कनेक्शन लोगों को खूब पसंद आया था. अब ‘ट्यूबलाइट’ देखकर लगता है कि उसी वक्त कबीर खान को फिर से इसी फॉर्मूले को आजमाने का आइडिया आया होगा. लेकिन इस बार ना सलमान खान का स्टारडम चल पाया है और ना ही युद्ध का प्लॉट… यहां पढ़ें पूरा रिव्यू...