Triptii Dimri Rumored Boyfriend Sam Merchant Birthday: साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया था बल्कि इसकी स्टारकास्ट पर भी फैंस ने खूब प्यार बरसाया था. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रोमांस से खूब लाइमलाइट बटोरी थी. एक्ट्रेस को इसके जरिए नेशनल क्रश का खिताब मिल चुका है. वहीं अब एक बार फिर तृप्ति अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.


रूमर्ड बॉयफ्रेंड को तृप्ति डिमरी ने शेयर किया बर्थडे


पिछले कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि तृप्ति डिमरी होटल बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. हालांकि इसपर अभी तक एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी लोग इस खबर को कंफर्म मान रहे हैं. दरअसल आज यानि 30 जनवरी को सैम अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर तृप्ति ने उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर की. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.




तृप्ति डिमरी ने ये तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है. इस तस्वीर में दो फोटोज का एक कोलाज है. जिसमें एक साल 2017 की है और एक साल 2023 की है. दोनों ही तस्वीरों में ये रूमर्ज कपल ट्विनिंग करते हुआ नजर आया है. साल 2023 की तस्वीर में तृप्ति और सैम हेलमेट के साथ बाइक की सवारी का आनंद लेते हुए देखा गया है.


तृप्ति ने कैप्शन में बनाई रेड हार्ट इमोजी


सैम के साथ इन अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए तृप्ति ने कैप्शन भी काफी फनी दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा,  "हैप्पी बर्थडे @sam__merchant काश हम राम शाम पानी पूरी छोड़े बिना फिर से उतने ही पतले हो पाते.. कैप्शन में एक्ट्रेस ने एक रेड हार्ट वाली इमोजी भी बनाई..." इन तस्वीरों पर अब एक्ट्रेस के फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.


जानिए कौन हैं सैम मर्चेंट


बता दें कि सैम मर्चेंट एक लक्जरी वीआईपी आवास और अवोरे गोवा के CEO हैं. जो कभी मॉडलिंग की दुनिया में भी काम कर चुके हैं. लेकिन फिर उन्होंने ये लाइन छोड़कर गोवा में बीच क्लब और होटल शुरू किया. इसके अलावा सैम एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 250k से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बता दें कि ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी की झोली में कई फिल्में आ गिरी हैं. बहुत जल्द एक्ट्रेस आपको फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाती दिखाई देंगी.  


ये भी पढ़ें-


No Entry 2: सलमान, अनिल और फरदीन नहीं, ‘नो एंट्री 2’ में ये तगड़ी लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का, जानें कब शुरू होगी शूटिंग