Tripti Dimri Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में अपने छोटे से रोल से एक्ट्रेस ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी. इस फिल्म ने तृप्ति को रातों रात स्टार बना दिया. इन सबके बीच फैंस ने तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश का भी टैग दे दिया. वहीं 23 फरवरी को तृप्ति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...


टेनिस प्लेयर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
एनिमल के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त तरीके से इजाफा देखने को मिला. फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई. अब भले ही वह एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती हों, लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि उन्हें कभी भी एक्टिंग में दिलचस्पी थी ही नहीं. तृप्ति एक टेनिस प्लेयर बनना चाहती थीं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि एक समय पर वह टेनिस प्लेयर बनना चाहती लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. 


वहीं जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया था, तब उनकी फैमिली इसके खिलाफ थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना घर छोड़ कर अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ पहुंचीं. वहीं यहां आने के कुछ साल तक स्ट्रग्ल करने के बाद तृप्ति को फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया.



कार्तिक के मोनोलॉग पर तृप्ति ने दिया था करार जवाब
वहीं साल 2017 में ‘पोस्टर बॉयज’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तृप्ति डिमरी ने ‘कला’, ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से वाहवाही लूट चुकी हैं. बुलबुल के लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. हांलाकि, उन्हें असली पहचान एनिमस से मिली.


वहीं बहुत कम लोग ये जानते हैं बॉलीवुड में आने से पहले तृप्ति यूट्यूब के एक कॉमेडी स्केचर्स में एक्टिंग करती थीं. उनका एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो है, जहां उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' में कॉर्तिक ऑर्यन के मोनोलॉग का फीमेल वर्जन रीक्रिएट किया था. 



ये भी पढ़ें: Rakul- Jackky Wedding: शादी के बाद शॉर्ट्स पहने सुपर कूल लुक में दिखीं जैकी भगनानी की दुल्हनिया रकुल, सामने आई कपल की पहली तस्वीरें