Rakul- Jackky Wedding: शादी के बाद शॉर्ट्स पहने सुपर कूल लुक में दिखीं जैकी भगनानी की दुल्हनिया रकुल, सामने आई कपल की पहली तस्वीरें
शादी के बाद सामने आई इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह शॉर्ट फ्लोरल जंपसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं हाथों की मेहंदी और पिंक चूड़ा एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
इन लेटेस्ट तस्वीरों में रकुल के दूल्हे यानि जैकी भगनानी कूल लुक में दिखे. उन्होंने भी एक प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है.
इस तस्वीर में जैकी अपनी दुल्हन के साथ बेहद ही प्यार से फोटो क्लिक करवा रहे हैं और रकुल ब्लश करती हुई दिखाई दी.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी. दोनों की शादी सिख और सिंधू रीति-रिवाजों से हुई थी.
शादी के बाद कपल ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा अभी और हमेशा के लिए’
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी में लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ा पहना था. वहीं जैकी चिकनकारी शेरवानी में नजर आए थे.
शादी के बाद ये कपल एक-दूजे का हाथ थामे हुए मीडिया से मिलने के लिए भी पहुंचा था. इस दौरान दोनों ने खूब पोज भी दिए.