Tragic Story of Vimi: बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जो बहुत ही कम समय में दुनिया को अलविदा कह गईं.दर्शक इनके टैलेंट से ठीक से रूबरू हो पाते इससे पहले ही ये हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चली गईं. इस लिस्ट में गुजरे ज़माने की अभिनेत्री विमी (Vimi) का नाम भी शामिल है. आपको फिल्म हमराज़ (Humraaz) याद हो तो इस फिल्म में विमी ने दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ काम किया था. फिल्म में विमी की खूबसूरती देख सब दंग रह गए थे.


विमी पर फिल्माया गया गाना नीले गगन के तले आज भी फेमस है. आपको बता दें कि हमराज़ के हिट होते ही विमी के लिए बॉलीवुड के दरवाज़े पूरी तरह खुल गए थे. उन्हें हाथों हाथ लिया जा रहा था और उन्हें कई फ़िल्में ऑफर की गई थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विमी की शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं चल रही थी. पति और ससुराल वाले उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. 




विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े बिजनेसमैन से हुई थी.ससुराल वालों ने विमी को समझाया कि वो फिल्मों में काम करना बंद कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विमी नहीं मानी और नतीजतन वह घर छोड़कर मुंबई आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां उनकी मुलाकात जॉली नाम के एक प्रोड्यूसर से हुई. जॉली विमी को गलत रास्ते पर ले गया और उन्हें शराब की लत भी लगा दी.




जॉली ने फिल्मों में रोल के लिए विमी को प्रोड्यूसर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की सलाह दे डाली लेकिन विमी गलत रास्ते पर ऐसी भटकीं कि उनका संभलना मुश्किल हो गया. ज्यादा शराब पीने की वजह से उनका लिवर डैमेज हुआ और वह मात्र 33 साल की उम्र में 1977 में दुनिया से चल बसीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमी को अंतिम समय में अर्थी तक नसीब नहीं हुई और जॉली उनकी लाश को ठेले पर रखकर शमशान ले गया और उनका अंतिम संस्कार किया. 


Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!