Tigmanshu Dhulia On Aamir Khan: तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और काबलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया. अब तिग्माशु धूलिया ने आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. डायरेक्टर ने बताया कि किस तरह उन्होंने आमिर के सामने शो ऑफ करने की कोशिश की थी.


'सरफरोश' की शूटिंग करने पहुंचे थे आमिर खान


बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी को ये बात बताई है. हम ट्रॉम्बे में एसेल स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. शूट करने के लिए वो बहुत सस्ता स्टूडियो हुआ करता था. उनके पास सब कुछ था- जैसे पेट्रोल पंप, कोर्ट, एक गांव, एक मंदिर. एक दिन हम काम कर रहे थे और हमने देखा कि बहुत सारी कारें आने लगीं. हमें बताया गया कि आमिर खान सरफरोश फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं.'


मैंने शो ऑफ करने के लिए लगाया खतरनाक शॉट  


इसके बाद सिर्फ दिखावा करने के लिए तिग्मांशु ने एक बड़ा शॉट लगाने का फैसला किया. उन्होंने बताया, 'अच्छा इनको दिखाते हैं, मैंने कहा कि ये क्रेन ले जाओ छत पर हवेली के. मैंने खतरनाक शॉट लगाया था सिर्फ दिखाने के लिए उनको.'


तिग्मांशु धूलिया ने टीवी से की अपने करियर की शुरुआत


मालूम हो कि तिग्मांशु धूलिया डायरेक्टर (Tigmanshu Dhulia) बनने से पहले कास्टिंग डायरेक्टर और राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म हासिल से की थी. इसके बाद उन्होंने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'बुलेट राजा', 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इसके अलावा वह 'क्रिमिनल जस्टिस', 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' जैसी वेब सीरीज के भी डायरेक्टर रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Honey Singh को बार-बार कॉल कर रहे थे Akshay Kumar, रैपर नहीं करना चाहते थे बात, जानिए क्या थी इसकी वजह