Honey Singh On Akshay Kumar: मशहूर रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने न्यू म्यूजिक एल्बम हनी 3.0 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वह अपने इस एल्बम का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच हनी सिंह ने खुलासा किया कि जब वह मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे, तो बॉलीवुड के कई सितारों ने उनकी मदद की. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार उन्हें बार-बार फोन  कर रहे थे जबकि वह उस समय किसी से भी फोन पर बात करना पसंद नहीं करते थे.


बार-बार फोन कर रहे थे अक्षय कुमार
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनके टच में थे, जब उन्हें पता चला कि वह बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'सब लोग साथ थे. मैं फोन पर बात नहीं कर पा रहा था, लेकिन अक्षय पाजी से दो-तीन बार फोन पर बात की मैंने. मम्मी ने बोला कि पाजी (अक्षय कुमार) से बात कर. वो तेरे से बात करके ही मानेंगे, ऐसे मान नहीं रहे हैं. पाजी ने समझाया मुझे कि सब ठीक हो जाएगा. सजेस्ट भी किया था कि साउथ इंडिया में एक आयुर्वेद का प्रोग्राम होता है वो जॉइन कर, उससे हेल्प मिलेगी काफी.'


अक्षय के लिए कई गाने बना चुके हैं हनी सिंह
मालूम हो कि हनी सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म बॉस के लिए पार्टी ऑल नाइट गाना बनाया था. इसके बाद दोनों ने साथ में फिल्म सेल्फी के गाने कुड़ी चमकीली पर काम किया. जब अक्षय कुमार की मूवी सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, तो हनी सिंह ने एक इवेंट में एक्टर को सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार का समय बदलेगा.


हनी सिंह की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री होगी रिलीज


बताते चलें कि हनी सिंह की लाइफ पर नेटफ्लिक्स बहुत जल्द डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है. कुछ दिनों पहले इस डॉक्यूमेंट्री का ऐलान किया गया था. हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह अपने लाइफ के कई पहलुओं पर बात करते हुए नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-Koffee With Karan: धमाकेदार होगा 'कॉफी विद करण' सीजन 8 का ओपनिंग एपिसोड, करण जौहर की फेवरेट एक्ट्रेस पति के साथ करेंगी कई खुलासे