Yash Chopra Love Story: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर यश चोपड़ा भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन हर जवां दिल आज भी उनकी रोमांटिक फिल्मों के जादू से बच नहीं पाता है. बड़े पर्दे पर यश चोपड़ा ने जिस तरह प्यार के फूल खिलाए, असल जिंदगी में भी वह बेहद रोमांटिक रहे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया को रोमांस का पाठ पढ़ाने वाले यश चोपड़ा की मोहब्बत अधूरी रह गई थी. आइए आपको उनकी जिंदगी के इस किस्से से रूबरू कराते हैं.


मुमताज से मोहब्बत कर बैठे थे यश चोपड़ा


60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस मुमताज ने करोड़ों दिलों पर राज किया, जिनमें यश चोपड़ा भी शुमार रहे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुमताज के दीवानों की कतार में यश चोपड़ा भी शुमार थे. वहीं, मुमताज भी यश चोपड़ा से बेपनाह मोहब्बत करती थीं. दोनों का इश्क इस कदर परवान चढ़ा था कि उन्होंने प्यार में हर हद पार करने की कसम तक खा ली थी. हालांकि, यह मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो सकी.


जब यश चोपड़ा ने कर दिया ऐसा काम


बताया जाता है कि यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'आदमी और इंसान' में सायरा बानो के साथ मुमताज को साइन किया था. इस फिल्म में सायरा बानो लीड एक्ट्रेस थीं, जबकि मुमताज साइड हीरोइन थीं. इश्क में मदहोश यश चोपड़ा ने मुमताज के लिए न सिर्फ स्पेशल सॉन्ग रखा, बल्कि उनका किरदार इस कदर बढ़ा दिया कि वह लीड एक्ट्रेस के सामने किसी भी तरह कमतर नहीं लगीं. इसी फिल्म के बाद मुमताज ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू कर दिया था.


इस वजह से टूट गया रिश्ता


जानकारों की मानें तो यश चोपड़ा और मुमताज के रिश्ते की बात जब यश के बड़े भाई बीआर चोपड़ा को पता चली तो वह शादी कराने के लिए तैयार हो गए. दोनों की शादी की बात करने के लिए वह मुमताज के घर भी गए, लेकिन बात नहीं बन पाई. कहा जाता है कि उस समय मुमताज का करियर बुलंदियों पर पहुंच चुका था, जिसके चलते उनके घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से यश चोपड़ा और मुमताज का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया.


पामेला संग यूं परवान चढ़ा प्यार


मुमताज से रिश्ता टूटने के बाद यश चोपड़ा एक एग्जाम देने दिल्ली आए थे, जहां एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से उनकी मुलाकात पामेला सिंह से हुई. हालांकि, उस वक्त पामेला ने यश में किसी भी तरह का इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, लेकिन यश उन पर फिदा हो चुके थे. ऐसे में कुछ दिन बाद बीआर चोपड़ा और उनकी पत्नी दिल्ली पहुंचे और पामेला के पैरेंट्स से यश के लिए उनका हाथ मांग लिया. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद यश और पामेला शादी के बंधन में बंध गए.


डेंगू ने छीन लिया यह सितारा


बता दें कि 13 अक्टूबर 2012 के दिन यश चोपड़ा को डेंगू हो गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. 21 अक्टूबर को मल्टीपल ऑर्गन फेल होने की वजह से यश चोपड़ा का निधन हो गया और वह इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए.


Zeenat Aman ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं चुप नहीं रह सकती'