Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. 12 नवंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई टाइगर 3 ने पहले ही दिन गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसके बाद ये फिल्म साल 2023 की तीसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म शाहरुख खान की पठान और जवान का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई लेकिन सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड जरुर तोड़ दिया है. इसी बीच एक एक्टर ने टाइगर 3 के कलेक्शन को फेक बताया है. 


केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके टाइगर 3 और गदर 2 दोनों के ही कलेक्शन को फेक बता दिया है. उन्होंने कहा है कि फेक कलेक्शन का रिकॉर्ड फेक कलेक्शन से तोड़ा गया.


टाइगर 3 के कलेक्शन को बताया फेक
केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ये अब कंफर्म है कि यशराज फिल्म्स टाइगर 3 का पहले दिन का कलेक्शन 41 करोड़ से ज्यादा बताने वाली है ताकि गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ सके. सनी देओल को बुरा महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्होंने भी फेक कलेक्शन बताया था. तो फेक कलेक्शन का रिकॉर्ड फेक कलेक्शन से तोड़ा गया.






यूजर्स ने किए कमेंट
केआरके के इस पोस्ट पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- एक तुम ही सच्चे हो बाकि सब झूठे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- टाइगर 3 बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्कैम है.


गदर 2 का तोड़ा रिकॉर्ड


बता दें सनी देओल की गदर 2 ने पहले दिन 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो टाइगर 3 ने तोड़ दिया है. हालांकि पठान और जवान से सलमान पीछे रह गए हैं. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ और जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का बिजनेस किया था.


टाइगर 3 की बात करें तो फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में इमरान ने विलेन का किरदार निभाया है.


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' ने पहले दिन इस मूवी को चटाई धूल, लेकिन इस सुपरस्टार की दो फिल्मों के आगे हुई ढेर