Diwali 2023: बॉलीवुड में इस बार भी रोशनी के त्योहार दिवाली को खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. तमाम सेलेब्स ने अपने घर पर दिवाली पार्टी भी दी. सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी 12 नवंबर, रविवार को रोशनी के त्योहार का जश्न मनाने के लिए सितारों से भरी दिवाली पार्टी होस्ट की थी. अर्पिता की दिवाली पार्टी में तमाम सितारे पहुचे थे. वहीं 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद सलमान खान भी बहन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए. वहीं शाहरुख खान सलमान की फिल्म और पार्टी दोनों में नजर आए.


दिवाली पार्टी में साथ नजर आए सलमान-शाहरुख
दरअसल अर्पिता खान की पार्टी में सलमान खान तो पहुंचे ही थे वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी शिरकत की थी. पार्टी से बाहर निकलते हुए शाहरुख का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस दौरान शाहरुख ने अपने सिग्नेचर पोनीटेल लुक के साथ ब्लू कलर का पठानी कुर्ता पहना था. वहीं ​​सलमान खान पार्टी इस दौरान मैरून एंड ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक लेदर पैचवर्क की ब्राउन कलर की पैंट में काफी डैशिंग लग रहे थे.


 






टाइगर 3 ने की है बंपर ओपनिंग
इन सबके बीच 'टाइगर 3' की बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. फिल्म ने 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और इसी के साथ ये फिल्म साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है. वहीं ये फिल्म सलमान खान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. 


बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कईं स्टार्स ने दमदार रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान ने पठान और ऋतिक रोशन ने वॉर के कबीर सिंह के किरदार में स्पेशल कैमियो किया है. 'टाइगर 3' को दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है.