Tiger 3 Box Office Collection Day 18: सुपरस्टार सलमान खान की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर  12 नवंबर को रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इसने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म का पहला हफ्ता भी अच्छा रहां लेकिन दूसरे हफ्ते बाद से फिल्म टिकट खिड़की पर कमजोर प्रदर्शन कर रही और  इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की थी.ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर रही तो वहीं हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी दिवाली रिलीज भी रही. पहले हफ्ते 187.65 करोड़ का दमदार कलेक्शन को करने के बाद से जैसे फिल्म का क्रेज दर्शकों कि सिर से उतरता चला गया और अब तो ये फिल्म चंद करोड़ कमाने में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी जद्दोजहद कर रही है. फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘टाइगर 3’ ने तीसरे संडे 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद तीसरे सोमवार फिल्म की कमाई में 58.52 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2.8 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे मंगलवार ‘टाइगर 3’ ने 26.79 फीसदी की गिरावट के बाद 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘टाइगर 3’ की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे बुधवार को महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘टाइगर 3’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 278.05 करोड़ हो गया है.

  • वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल 446 करोड़ रुपये है.


स्पाई यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म होगी ‘टाइगर 3’?
‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्मेंस देखते हुए इसके अब स्पाई यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म होने की संभावना लग रही है. बता दें कि इससे पहले ऋतिक रोशन की 2019 रिलीज़ ‘वॉर’ ने पूरे भारत में 318 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में कुल 471 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं टाइगर फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने ऑल इंडिया लेवल पर लगभग 339 करोड़ रुपये और ग्लोबली 558 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' है, जिसने ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.


ये भी पढ़ें-Tiger 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में अभी भी जारी है ‘टाइगर’ की दहाड़, 500 करोड़ से महज इतने कदम दूर है सलमान की फिल्म


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply