नई दिल्ली: लंबे इंतेजार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साथ जीने साथ मरने की कसमें पूरी कर ली हैं. दोनों ने सात समंदर पार इटली में शाही अंदाज़ में शादी रचाई, लेकिन विराट-अनुष्का की शादी की खबर कई जवां दिलों पर बिजली बनकर कड़की. कई दिल टूट गए तो कई निगाहों के अंदाज़ बदल गए. धकड़नों की आहटों ने अपने मायने बदल लिए. कई दिलों के आरमां आंसूओं में बह गए.


यह भी पढ़ें- विराट ने अनुष्का को पहनाई बेशकीमती हीरे की अंगूठी, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

इस शादी की खबर मिलते ही क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी बडे़ सितारे इन दोनों को बधाई देने में जुट गए. लेकिन इन बधाईयों में एक संदेश ऐसा भी है जो लोगों को काफी  लुभा रहा है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की डैनियल वेट की जो मैदान पर विराट की ही तरह क्रिकेट खेलती हैं. उन्होंने कुछ इस तरह अपना संदेश लिखा.


आपको बता दें कि डैनियल वहीं क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2014 में पब्लिकली विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. शादी की खबर सुनकर तो उनका दिल टूटा ही होगा लेकिन उन्होंने इस जोड़ी को अपनी शुभकामानएं भेजना नहीं भूलीं. इसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तुरंत ही मजे लेने शुरू कर दिए. दिलचस्प ये था कि डैनियल उस पर रिएक्ट भी कर रही थीं.



ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में हुई जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त हुए शामिल हुए. अब सभी को इंतजार है इस जोड़ी के ग्रैंड रिसेप्शन का जिसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ये 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होगा.



यह भी पढ़ें-

जब अपनी ही फिल्म के गाने पर दुल्हन अनुष्का ने ली एंट्री तो शरमा गए विराट, देखें Video

इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics

Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो देखिए

रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें

अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा