Akshay Kumar On Post Covid-19: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, जिसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी एक्ट्रेस शेरोन स्टोन जैसी कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कोविड के बाद थिएटरिकल बिजनेस पर पड़े प्रभाव के बारे में बात की.

Continues below advertisement

कोविड-19 के बाद अब ज्यादा कोशिश करनी होगीफिल्म फेस्टिवल के मौके पर द डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस पर अपनी राय जाहिर की कि क्या फिल्म इंडस्ट्री खासतौर पर बॉलीवुड और हॉलीवुड, कोविड -19 के बाद खामियाजा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पब्लिकेशन से कहा, "मुझे लगता है कि हमें पहले की तुलना में अब बहुत ज्यादा कोशिश करनी होगी, हमें सिचुएशन से बाहर निकालने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे."

दर्शकों को दोष देना करें बंद‘राम सेतु’ एक्टर ने आगे कहा, “ये हमारी गलती है, हमें यह जानने की जरूरत है कि वे क्या चाहते हैं और हर चीज के लिए (दर्शकों) को दोष देना बंद करें क्योंकि बहुत से लोगों ने (दर्शकों) को दोषी ठहराया है और कह रहे हैं कि वे बाहर नहीं आना चाहते, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें खुश करने और बाहर लाने की हमारी बारी है."

Continues below advertisement

ओटीटी को लेकर क्या बोले अक्षय कुमारक्या नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारत में अपनी छाप छोड़ी है? इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने बताया, "हम वहां 1.5 बिलियन लोग हैं और अभी भी नेटफ्लिक्स, अमेज़न, डिज़्नी, ZEE5, ये सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं. इन सभी ने लगभग 10 से 12 प्रतिशत से ज्यादा बाजार को टैप्ड नहीं किया है... भारत का मार्केट बड़ा है." बता देंगे अक्षय जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में दिखाई देंगे, जो 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Akshara Singh के ये 5 गाने हैं महफिल की जान, हर पार्टी में सुनाई देती है इनकी धुन