Akshara Singh Superhit Song List: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षरा सिंह ने कड़ी मशक्कत करते हुए लोगों का खूब दिल तो जीता ही है साथ ही दौलत और शोहरत के मामले में भी एक्ट्रेस ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने इमोशंस से दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं. पर्दे पर बहते उनके आंसू हो या उनकी खिलखिलाती मुस्कान दर्शक उनके हर एक इमोशन के साथ जुड़े रहते हैं. आज हम आपको अक्षरा सिंह के वह पांच धमाकेदार गाने सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी धुन पर भोजपुरी प्रेमियों को खूब नचाया है. जी हां, सोशल मीडिया पर तहलका मचाते अक्षरा सिंह के यह गाने दर्शकों को खूब भाए हैं. तो फिर बिना किसी देरी के साथ सुनिए अक्षरा सिंह के सुपरहिट गानें.


1.फिल्मी पर्दे पर अक्षरा सिंह की जोड़ी सबसे ज्यादा पवन सिंह के साथ जमी है. पर्दे पर यह सितारे जितने हसीन नजर आते थे उतनी ही शानदार केमिस्ट्री इनकी ऑफ स्क्रीन भी होती थी. ब्रेकअप के बाद इन दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली लेकिन इनके गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े नजर आते हैं. 5 साल पहले रिलीज हुआ फिल्म 'सत्या' का यह गाना आज भी दर्शकों को अपनी धुन नचाता नजर आता है. इस गाने का टाइटल ' तानी फेरे जी बलम दे करवटिया...' रखा गया है.



2.अक्षरा सिंह अपने यूट्यूब चैनल हर हफ्ते धमाकेदार गाने रिलीज करती नजर आती हैं. एक ऐसा ही शानदार गाना अक्षरा सिंह ने 2 साल पहले रिलीज किया था. इस गाने का टाइटल 'इधर आने का नहीं' रखा गया था. इस गाने में अक्षरा सिंह का राउडी अंदाज देखने को मिला था.



3.खेसारी लाल यादव और बादशाह के साथ रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का यह गाना भी दर्शकों को बेहद पसंद है. इस गाने ने 93 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए दर्शकों को पानी पानी कर दिया है. इस गाने का नाम भी 'पानी पानी भोजपुरी' रखा गया है.



4.ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज हुआ अक्षरा के इस गाने ने 192 मिलियन व्यूज इकट्ठा कर दर्शकों को अपनी धुन पर खूब नचाया है. इस गाने का टाइटल 'डोंट टच माय हैंड' रखा गया है.



5.हाल ही में रिलीज हुए अक्षरा सिंह के 'लॉन्ग लाची' गाने ने भी खूब धूम मचाई है. इस गाने में अक्षरा सिंह का इठलाता अंदाज दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रहा है.



यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन