Anil Kapoor: इन दिनों अनिल कपूर बॉलीवुड के "बाप" बने हुए हैं. फिर बात चाहे "द नाइट मैनेजर" में विलेन आर्म्स डीलर शैली रूंगटा की करें या से लेकर "एनिमल" में फ्लॉड इंडसट्रियलिस्ट बलबीर सिंह की.  वह इस साल ओटीटी और सिनेमा, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स में हर सीरीज में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. इस साल को और अधिक रोमांचक बनाने वाली बात यह है कि एनिमल, कपूर की बॉक्स ऑफिस पर 53वीं बड़ी सफलता है.


साल 2023 रहा अनिल कपूर के नाम
एक्टर ने 'द नाइट मैनेजर' और 'एनिमल' दोनों में ही हर सीन को अपनी उपस्थिति से सशक्त बनाया है. आइकॉनिक एक्टर द्वारा निभाये गए दोनों रोल्स उन्ही को ध्यान में रखते हुए लिखे गए थे. वहीं, उन्हें जिस अंदाज से स्क्रीन पर उतारा गया जिसे देखकर यही लग रहा था कि केवल उनके जैसे प्रतिष्ठित और क्षमता वाला अभिनेता ही ऐसा कर सकता था.



ये है अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म
वहीं अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी "फाइटर" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इस एरियल एक्शन फिल्म का धांसू टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. वहीं अब फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक फाइटर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. वहीं अनिल कपूर फिल्म में एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी के दमदार रोल में दिखेंगे.



ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: दीपिका पादुकोण का 'लुकिंग लाइक अ वाओ से लेकर Vicky Kaushal का पंजाबी डांस, ये हैं साल 2023 के टॉप वायरल पोस्ट