Year Ender 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है. दिसंबर के खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल बॉलीवुड के सितारों ने फिल्मों के अलावा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी खूब एंटरटेन किया है. तो चलिए जनाते हैं इस साल आखिर वह कौन-कौन से सितारे हैं, जिन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है...


ये हैं साल 2023 के टॉप वायरल पोस्ट
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की डीवा दीपिाका पादुकोण का आता है. कुछ दिन पहले ही दीपिका ने ट्रेंडिग रील 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉओ' पर वीडियो बनाया था जो खूब चर्चा में रहा है. 



इस साल आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा है. दर्असल, जब आलिया स्टेड पर अवॉर्ड लेने पहुंची तो रणबीर कपूर अपनी पत्नी के इस स्पेशल मूमेंट को अपने फोन के कैमरे में कैप्चर करते दिखे. 



वहीं आलिया के अलावा इस साल साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और कृति सेनन को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. ऐसे में इस तीनों स्टार्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही, जिसे कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था. 



वहीं इस साल का मशहूर पंजाबी सॉन्ग obsessed पर विक्की कौशल का जबरदस्त डांस फैंस कैसे भूल सकते हैं. एक्टर ने अपने डांस मूव्स ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. 



हाल ही में धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में कई सारे स्टार किड्स ने परफॉर्म किया. इस दौरान शाहरुख खान का बेटा अबराम और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की बॉन्डिंग देखने लायक थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 



ये भी पढे़ं: Dilip Joshi Son Wedding: दिलीप जोशी ने गाना गाकर जमाया रंग, फिर पत्नी के हाथ में रचाई मेहंदी, यूं धूमधाम से हुईं शादी की सारी रस्में